चार साल बाद उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट को मिला अस्थि रोग विशेषज्ञ,अस्थि रोग विशेषज्ञ ना होने से स्थानीय मरीजों को उठानी पड़ रही थी भारी परेशानी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट।

लोहाघाट(चंपावत)- डीडीहाट से स्थानांतरित होकर आए अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरीश कुमार ने उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में कार्यभार संभाल लिया है। यहां पिछले चार साल से अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद खाली चला रहा था जिससे यहां के रोगियों को भारी कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ा था।

विभाग द्वारा रोगियों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था या रोगी प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख किए हुए थे। जिससे उनका धन व समय बर्बाद हो रहा था। डॉक्टर अमरीश के आने से रोगियों को काफी राहत मिलेगी । डॉ अमरीश का चिकित्सा अधीक्षक डॉ जुनेद, कमर एल डी जोशी ,नवीन ओली, निर्मल मुरारी, एवं चिकित्सालय प्रबंध समिति के लोगों ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेला 2024 का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ,पूर्णागिरी धाम के दर्शन कर परखी मेला व्यवस्थाएं

डॉ जुनैद के अनुसार अस्थि रोगियों के उपचार के लिए विशेषज्ञ की मांग के अनुरूप सारी चिकित्सा सामग्री उपलब्ध की जाएगी।
मालूम हो कि इस चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता होने पर पूरे कुमाऊं में यहां की ओपीडी सर्वाधिक होती थी लेकिन विशेषज्ञों के अभाव के चलते यह संख्या कम होती गई ।हालांकि आज भी यहां जिले में सर्वाधिक ओपीडी होती है ।नागरिकों ने सीएमओ डॉ के के अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि वह इस महत्वपूर्ण अस्पताल की ओर पीठ किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पाटी क्षेत्र में युवक की हत्या से सनसनी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया दर्ज

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि सीएमओ का यही रवैया रहा तो उनके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा । इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि वे स्वयं यहां आकर व्यापक स्तर पर ऐसे कदम उठाएंगे जिससे आम रोगियों का भला हो सके। इधर चिकित्सालय के सर्जन डॉक्टर कुलदीप खडायत के एकाएक चले जाने से नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। नगरपालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा का कहना है। कि सर्जन के कारण रोगियों को काफी सुविधा मिल रही थी ।सर्जन यहां से क्यों गए सीएमओ को इसका खुलासा करना चाहिए ?

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles