चार साल बाद उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट को मिला अस्थि रोग विशेषज्ञ,अस्थि रोग विशेषज्ञ ना होने से स्थानीय मरीजों को उठानी पड़ रही थी भारी परेशानी

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट।

Advertisement
Advertisement

लोहाघाट(चंपावत)- डीडीहाट से स्थानांतरित होकर आए अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरीश कुमार ने उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में कार्यभार संभाल लिया है। यहां पिछले चार साल से अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद खाली चला रहा था जिससे यहां के रोगियों को भारी कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ा था।

Advertisement

विभाग द्वारा रोगियों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था या रोगी प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख किए हुए थे। जिससे उनका धन व समय बर्बाद हो रहा था। डॉक्टर अमरीश के आने से रोगियों को काफी राहत मिलेगी । डॉ अमरीश का चिकित्सा अधीक्षक डॉ जुनेद, कमर एल डी जोशी ,नवीन ओली, निर्मल मुरारी, एवं चिकित्सालय प्रबंध समिति के लोगों ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से किया शिलान्यास,

डॉ जुनैद के अनुसार अस्थि रोगियों के उपचार के लिए विशेषज्ञ की मांग के अनुरूप सारी चिकित्सा सामग्री उपलब्ध की जाएगी।
मालूम हो कि इस चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता होने पर पूरे कुमाऊं में यहां की ओपीडी सर्वाधिक होती थी लेकिन विशेषज्ञों के अभाव के चलते यह संख्या कम होती गई ।हालांकि आज भी यहां जिले में सर्वाधिक ओपीडी होती है ।नागरिकों ने सीएमओ डॉ के के अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि वह इस महत्वपूर्ण अस्पताल की ओर पीठ किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के ग्राम बिचई के हजारा बाग में एक किशोर ने पेड़ से लटक कर दी जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच की शुरू

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि सीएमओ का यही रवैया रहा तो उनके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा । इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि वे स्वयं यहां आकर व्यापक स्तर पर ऐसे कदम उठाएंगे जिससे आम रोगियों का भला हो सके। इधर चिकित्सालय के सर्जन डॉक्टर कुलदीप खडायत के एकाएक चले जाने से नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। नगरपालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा का कहना है। कि सर्जन के कारण रोगियों को काफी सुविधा मिल रही थी ।सर्जन यहां से क्यों गए सीएमओ को इसका खुलासा करना चाहिए ?

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *