टनकपुर स्टेशन से इलेक्ट्रिक ट्रेन का हुआ आगाज,टनकपुर से कासगंज पहली अनारक्षित इलेक्ट्रिक ट्रेन हुई रवाना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- कोरोना महामारी के बाद सीमान्त टनकपुर की जनता को रेलवे का एक बड़ा तोहफा मिला है l टनकपुर रेलवे स्टेशन से मंगलवार को कासगंज के लिए पहली अनारक्षित इलेक्ट्रिक रेल सेवा शुरू हुई हो चुकी है।जबकि इससे पहले सोमवार को श्री पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दिल्ली को रवाना हुई थी l

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने सीमांत टनकपुर बनबसा खटीमा सहित पिथौरागढ़ चम्पावत की जनता को इलेक्ट्रिक ट्रेन का तोहफा दिया है l वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते रेलवे ने सीमांत के लोगों को एक्सप्रेस रेल सेवा के साथ ही तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक रेल सेवा का तोहफा देने की तैयारी शुरू कर दी थी l

लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद 13 मार्च को पूर्वोत्तर रेलवे के संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने लाइन का निरीक्षण कर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी थी l लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने सारी योजना पर पानी फेर दिया l
स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल ने बताया कि मंगलवार से पहली अनारक्षित इलेक्ट्रिक रेल सेवा का संचालन शुरू किया गया है l वहीं सोमवार को श्री पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस सेवा को रवाना किया जा चुका है l दोनों ही रेल सेवा नियमित समय पर चलेंगी जिससे यात्रियों को भी सुगम यातायात का लाभ मिलेगा l

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles