पहाड़ से गिरे बोल्डर ने कार को लिया अपनी चपेट में, कार सवार दंपत्ति की हुई मौत, पढ़े खबर कहा हुआ दुखद हादसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चमोली(उत्तराखंड)- उत्तराखण्ड में बरसात के चलते एक दुखद हादसा फिर सामने आया है।चमोली जनपद के अंतर्गत कर्णप्रयाग ग्वालदम हाइवे पर बगोली के निकट एक कार के ऊपर चट्टान से टूट कर बोल्डर गिर गया।कार में सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।दोनो पति पत्नी चमोली जनपद के ही रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग से नाराणबगड़ की ओर कार जा रही थी।कार में पति पत्नी सवार थे।जब कार बगोली क्षेत्र में पहुँची तो अचानक चट्टान से टूट कर बोल्डर कार के ऊपर गिर गया।बोल्डर के गिरने से कार बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी।कार बैठे पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी।

स्थानीय लोगो ने हादसे की सूचना पुलिस को दी,सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया।और जेसीबी की मदद से कार के ऊपर से बोल्डर को हटाया और कार में दबे दोनों के शवों को बाहर निकाला। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया।जहाँ दोनो के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

मृतको की पहचान बलबीर सिंह 45 वर्ष और उनकी पत्‍नी साव‍ित्री देवी 40 वर्ष न‍िवासी मेटा कुलसारी चमोली के रूप में हुई।यह लोग देहरादून से अपने गाँव कुलसारी जा रहे थे।वही इस हादसे के बाद कर्णप्रयाग ग्वालदम हाइवे के दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया।जिसको पुलिस की रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर खोला गया।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page