पहाड़ से गिरे बोल्डर ने कार को लिया अपनी चपेट में, कार सवार दंपत्ति की हुई मौत, पढ़े खबर कहा हुआ दुखद हादसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चमोली(उत्तराखंड)- उत्तराखण्ड में बरसात के चलते एक दुखद हादसा फिर सामने आया है।चमोली जनपद के अंतर्गत कर्णप्रयाग ग्वालदम हाइवे पर बगोली के निकट एक कार के ऊपर चट्टान से टूट कर बोल्डर गिर गया।कार में सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।दोनो पति पत्नी चमोली जनपद के ही रहने वाले थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग से नाराणबगड़ की ओर कार जा रही थी।कार में पति पत्नी सवार थे।जब कार बगोली क्षेत्र में पहुँची तो अचानक चट्टान से टूट कर बोल्डर कार के ऊपर गिर गया।बोल्डर के गिरने से कार बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी।कार बैठे पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी।

स्थानीय लोगो ने हादसे की सूचना पुलिस को दी,सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया।और जेसीबी की मदद से कार के ऊपर से बोल्डर को हटाया और कार में दबे दोनों के शवों को बाहर निकाला। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया।जहाँ दोनो के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन

मृतको की पहचान बलबीर सिंह 45 वर्ष और उनकी पत्‍नी साव‍ित्री देवी 40 वर्ष न‍िवासी मेटा कुलसारी चमोली के रूप में हुई।यह लोग देहरादून से अपने गाँव कुलसारी जा रहे थे।वही इस हादसे के बाद कर्णप्रयाग ग्वालदम हाइवे के दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया।जिसको पुलिस की रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर खोला गया।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *