कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन घुमाने के नाम पर पर्यटकों से हुआ फ्रॉड,मेरठ से आये पर्यटकों को एजेंट ने लगाया हजारो का चूना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी देते ईशान

रामनगर(नैनीताल) –उत्तर प्रदेश के मेरठ से कॉर्बेट पार्क घूमने को आये पांच दोस्तो के साथ एजेंट द्वारा फ्रॉड किये जाने का मामला सामने आया है। पांचो दोस्त कॉर्बेट पार्क में घूमने के लिए आये थे जहां उनके साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

Advertisement

मेरठ से घूमने आए पर्यटक ईशांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ रामनगर के एक फरान नाम के एजेंट ने फ्रॉड किया है, उन्होंने आरोप लगाया कि हम पांच दोस्तों ने कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में डे सफारी के लिए व रुकने के लिए उससे ₹25500 में पैकेज लिया था, उन्होंने आरोप लगाया कि आज सुबह हम ढिकाला डे सफारी के लिए निकले तो रामनगर के कोसी बैराज पर पहुंचने पर हमें शंका हुई जिस पर हमने जिप्सी चालक से पूछा कि वह हमें कहां लेकर जा रहा है, तो जिप्सी चालक द्वारा बताया गया कि उनको वह फाटों में डे सफारी के लिए ले जा रहा है,उनका परमिट वहीं का काटा गया है।जबकि उन्होंने एजेंट को ढिकाला घुमाने हेतु पैसे दिए थे।जिस पर हमने बैराज पर ही जिप्सी रुकवा दी,और हमे पता चला कि हमारे साथ फ्रॉड हो गया है।

Advertisement

जिस पर हमारे द्वारा उक्त फरान नाम के एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की गई,जिस पर उसने हमारे सभी के नंबर ब्लॉक कर दिए हैं।
पर्यटक पवन, नकुल, मनोज, रोशन, इशांत ने कहा कि ऐसा फ्रॉड और किसी के साथ ना हो इसीलिए अब वे कोतवाली में इसकी तहरीर देने जा रहे हैं। बता दें जब पर्यटक रामनगर कोसी बैराज पर रुके और लोगों को आप बीती सुनाई तो वहां पर कई लोग इकट्ठा होकर ऐसे एजेंटों के खिलाफ उनका आक्रोश दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *