कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन घुमाने के नाम पर पर्यटकों से हुआ फ्रॉड,मेरठ से आये पर्यटकों को एजेंट ने लगाया हजारो का चूना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी देते ईशान

रामनगर(नैनीताल) –उत्तर प्रदेश के मेरठ से कॉर्बेट पार्क घूमने को आये पांच दोस्तो के साथ एजेंट द्वारा फ्रॉड किये जाने का मामला सामने आया है। पांचो दोस्त कॉर्बेट पार्क में घूमने के लिए आये थे जहां उनके साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

मेरठ से घूमने आए पर्यटक ईशांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ रामनगर के एक फरान नाम के एजेंट ने फ्रॉड किया है, उन्होंने आरोप लगाया कि हम पांच दोस्तों ने कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में डे सफारी के लिए व रुकने के लिए उससे ₹25500 में पैकेज लिया था, उन्होंने आरोप लगाया कि आज सुबह हम ढिकाला डे सफारी के लिए निकले तो रामनगर के कोसी बैराज पर पहुंचने पर हमें शंका हुई जिस पर हमने जिप्सी चालक से पूछा कि वह हमें कहां लेकर जा रहा है, तो जिप्सी चालक द्वारा बताया गया कि उनको वह फाटों में डे सफारी के लिए ले जा रहा है,उनका परमिट वहीं का काटा गया है।जबकि उन्होंने एजेंट को ढिकाला घुमाने हेतु पैसे दिए थे।जिस पर हमने बैराज पर ही जिप्सी रुकवा दी,और हमे पता चला कि हमारे साथ फ्रॉड हो गया है।

जिस पर हमारे द्वारा उक्त फरान नाम के एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की गई,जिस पर उसने हमारे सभी के नंबर ब्लॉक कर दिए हैं।
पर्यटक पवन, नकुल, मनोज, रोशन, इशांत ने कहा कि ऐसा फ्रॉड और किसी के साथ ना हो इसीलिए अब वे कोतवाली में इसकी तहरीर देने जा रहे हैं। बता दें जब पर्यटक रामनगर कोसी बैराज पर रुके और लोगों को आप बीती सुनाई तो वहां पर कई लोग इकट्ठा होकर ऐसे एजेंटों के खिलाफ उनका आक्रोश दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles