दो हादसों से फिर दहला पिथौरागढ़ जनपद,दो दुर्घटनाओं में तीन की मौत,होकरा में दिल्ली बैंड में गिरे वाहन,एक मृतक चंपावत का निवासी,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़(उत्तराखंड)- पिथौरागढ़ जिले में सोमवार का दिन एक बार फिर हादसे के नाम रहा।अलग अलग स्थानों में दो वाहनों के खाई में गिरने से तीन लोगो की मौत हो गई।जबकि यह दुर्घटना भी ठीक होकरा इलाके में उसी स्थान पर हुई जहां पर इसी सप्ताह जीप गिरने से दस लोगो की मौत हुई थी।

दिल्ली बैंड में गिरी कोरियर जीप

बताया जा रहा है कि एक हादसा रात में हुआ, जबकि दूसरा तड़के। एक हादसा उसी जगह हुआ है, जहां छह दिन पहले एक जीप खाई में गिरी थी और 10 लोगों की मौत हुई थी। दूसरा हादसा दिल्ली बैंड के पास हुआ है। दिल्ली बैंड के पास कोरियर की पिकअप वाहन खाई में गिरी है। जिसमें चम्पावत के युवक की मौत होने की बात सामने आ रही है। होकरा वाली रोड को पीएमजीएसवाई ने चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया था। इसके बावजूद लोग यहां से वाहन ले जा रहे हैं।जिसके चलते एक बार फिर वाहन के खाई मम्मीए गिरने से दो लोगों की मृत्यु सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच शवो को खाई से निकाल लिया हैं। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया है कि सोमवार रात को पिकअप वाहन खाई में गिरा है। जहां दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम को पहुंचने में दिक्कत हो रही है। वहीं इसी जगह एक अल्टो कार खाई में गिरी है। कार सवार लोग कहां के हैं कहां को जा रहे थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वाहन में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि देर रात होकरा में पिकअप वाहन खाई में गिर गया। उसके बारे में अभी ज्यादा पता भी नहीं चला था कि सुबह अल्टो कार खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि पिकअप के चालक की हादसे में मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

उधर, पिथौरागढ़ जिले के घाट दिल्ली बैंड के पास बीती रात एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रेस्क्यू टीम के द्वारा बताया गया कि पिकअप वाहन नदी में पहुंच गया था। पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे की सूचना पर तहसीलदार पिथौरागढ़, राजस्व टीम और घाट पुलिस चौकी के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। 4 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद हादसे का शिकार लोगों को मुख्य सड़क मार्ग तक लाया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश नंबर का है। वाहन पिथौरागढ़ जिले को बीते देर रात कोरियर ले कर आ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरने से नदी किनारे पहुंच गया।। इस दुर्घटना में चम्पावत जिले के गल्लागांव निवासी 26 वर्षीय निवासी मनोज कुमार जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का कारण चालक को झपकी आना माना जा रहा है।

गौरतलब है कि 6 दिन पहले नाचनी थाना क्षेत्र के होकरा में बोलेरो वाहन खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हुई थी। अब आज एक बार फिर से उसी स्थान के आसपास अल्टो कार गिरने से 2 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है।फिलहाल मानसून शुरू होने के साथ ही दुर्घटनाओं का भी दौर शुरू हो चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles