लोहाघाट में संक्रमित शव गांव के समीप नदी में जलाने पर पुलिस पर भड़के ग्रामीण,ग्रामीणों के विरोध पर अन्य स्थान पर किया संक्रमित के शव का अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज राय(लोहाघाट)

Advertisement

लोहाघाट(चम्पावत)- चम्पावत जिले के लोहाघाट नगर से लगी ग्राम सभा राय नगर चौड़ी के लोगो का गुस्सा तब भड़क गया जब कुछ पुलिस कर्मी, फायर सर्विस व नगर पंचायत कर्मी गाव के समीप कॉरोना संक्रमित व्यक्ति का शव लेकर पुहुचे। पुलिस कर्मी देवराडी बेंड के पास बायपास के समीप लोहावती नदी में शव जलाने की तैयारी कर रहे थे।जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया।विरोध स्वरूप ग्रामीणों की तीखी नोक झोंक भी पुलिस प्रशासन से इस दौरान हुई।

Advertisement

इस पूरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि गांव के पास लोहावती नदी के पास स्थानीय लोग अपने मवेशियो को चराने, सुबह शाम घूमने व महिलाएं घास आदि काटने जाती हैं। अगर उक्त स्थान पर पुलिस कोरोना संक्रमितों के शव जलाती है तो गांव में संक्रमण फैलने की का खतरा पैदा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, बी टी सी मेंबर मनोज कापड़ी, बी डी राय, मनोज राय, प्रकाश राय, हरीश कापड़ी, चंचला देवी, हीरा देवी, भूना देवी, हेमा देवी, सुनीता देवी, बसंती देवी, दीपा देवी, शांति देवी, नरी देवी, राजेन्द्र राय, बसंत राय आदि का कहना था कि जहा गांव वालों की सुझ -बुझ, सावधानी, जागरूकता से अभी तक कोराना गांव से कोसो दूर है, वहीं प्रशासन की लापरवाही से कोराना जैसी महामारी से गांव को भी खतरा पैदा हो जायगा।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

ग्रामीणों के विरोध के बाद मौके पर दल बल के साथ पहुचे नायब तहसीलदार, एस ओ मनीष खत्री ने ग्रामीणों से वार्ता की। इस बीच एस ओ के रवैए को देख ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने किसी भी हालत में गांव के समीप लोहावती नदी में शवदाह न करने देने पर डट गए। बाद में ग्रामीणों ने विधायक पूरन सिंह फर्त्याल से इसकी शिकायत की तो तब जाकर पुलिस ने शव का दाह अन्य जगह किया। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए सार्वजनिक जगहों पर कोरोना संक्रमित शवो को न जलाने की बात कही। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि इसकी शिकायत मुख्य मंत्री, स्वस्थ मंत्री से की जाएगी। इधर इस घटना से ग्रामसभा डेसली, खुना बोहरा, बलाई आदि के ग्रामीणों में भी आक्रोश है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *