गौरव सैनानी संगठन ने खटीमा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया थल सेना दिवस,वीरांगनाओं व वीर सैनिकों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

खटीमा(उत्तराखण्ड)- आज पूरे भारतवर्ष में जहां सेना से जुड़े लोग थल सेना दिवस को मना रहे है वही सीमान्त खटीमा में भी गौरव सैनानी संगठन द्वारा एक निजी वेंकट परिसर में सेना दिवस के दिन कार्यक्रम का आयोजन कर वीर नारियों व वीर सैनिकों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी, किसान आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री राजपाल सिंह व लेफ्टिनेंट कर्नल बी पी चंद ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

थल सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीमान्त खटीमा के पूर्व सैनिकों वीर वीरांगनाओं सहित सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में पहुँचे।कार्यक्रम में गौरव सैनानी संगठन द्वारा सीमान्त खटीमा क्षेत्र के वीर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व पदक विजेता पूर्व सैनिकों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।वही कार्यक्रम में पहुँचे विधायक पुष्कर धामी ने थल सेना दिवस पर जहां सभी सैनिकों को बधाईया दी वही इस अवसर पर वीर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व पदक विजेता सैनिकों को सम्मानित करना खुद के लिए गौरव की बात कही।जबकि बनबसा केंट से पहुँचे लेफ्टिनेंट कर्नल बीपी चंद ने कहा कि थल सेना दिवस पर पूर्व सैनिकों व वीर वीरांगनाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा वह गौरव की बात है। थल सेना के गौरवशाली इतिहास को आज के दिन याद कर उसकी स्थापना पर देश के पूर्व सैनिकों को याद करना पूर्व सैनिकों का वो सम्मान है।जो उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी सेना से जोड़े रखता है।

वही हम आपको बता दे कि ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा जहां सन
1776 को कोलकाता में भारतीय थल सेना का गठन हुआ था।वही 1949 देश की आजादी के समय भारत मे ब्रिटिश सेना के अंतिम कमांडर इन चीफ जरनल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर भारत के लेफ्टिनेंट जरनल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे।इसलिए तब से लेकर 15 जनवरी के दिन आर्मी थल सेना दिवस को मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू, मूल्यांकन हेतु प्रथम दिवस उपस्थित परीक्षक अंकेक्षक व उप प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण किया गया प्रदान

गौरव सेनानी संघठन द्वारा 15 जनवरी थल सेना दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम का संचालन नायक विनोद जोशी तथा भूपेंद्र सिंघल खोलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम मैं गौरव सेनानी संघठन के अध्यक्ष capt गंभीर सिंह धामी जी , तथा अध्यक्ष कुंवर सिंह ख़नक़ा लक्ष्मण सिंह चुफाल जी , ठाकुर सिंह खाती जी जी त्रिलोक सिंह भंडारी जी धन सिंह सामंत जी माननीय मंत्री राजपाल जी , पुष्कर सिंह बिष्ट जी लक्ष्मण सिंह महर जी , हेमंत कन्यल जी, जसपाल चौहान जी , नारायन सिंह पवार ,दीवानी चन्द जी , लाल सिंह बोरा , इंद्र कुंवर, नारायन सोन , ncc विंग कमांडर नरेंद्र रौतेला आदि लोग उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles