गौरव सैनानी संगठन ने खटीमा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया थल सेना दिवस,वीरांगनाओं व वीर सैनिकों को किया सम्मानित

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

खटीमा(उत्तराखण्ड)- आज पूरे भारतवर्ष में जहां सेना से जुड़े लोग थल सेना दिवस को मना रहे है वही सीमान्त खटीमा में भी गौरव सैनानी संगठन द्वारा एक निजी वेंकट परिसर में सेना दिवस के दिन कार्यक्रम का आयोजन कर वीर नारियों व वीर सैनिकों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी, किसान आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री राजपाल सिंह व लेफ्टिनेंट कर्नल बी पी चंद ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

Advertisement
Advertisement

थल सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीमान्त खटीमा के पूर्व सैनिकों वीर वीरांगनाओं सहित सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में पहुँचे।कार्यक्रम में गौरव सैनानी संगठन द्वारा सीमान्त खटीमा क्षेत्र के वीर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व पदक विजेता पूर्व सैनिकों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।वही कार्यक्रम में पहुँचे विधायक पुष्कर धामी ने थल सेना दिवस पर जहां सभी सैनिकों को बधाईया दी वही इस अवसर पर वीर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व पदक विजेता सैनिकों को सम्मानित करना खुद के लिए गौरव की बात कही।जबकि बनबसा केंट से पहुँचे लेफ्टिनेंट कर्नल बीपी चंद ने कहा कि थल सेना दिवस पर पूर्व सैनिकों व वीर वीरांगनाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा वह गौरव की बात है। थल सेना के गौरवशाली इतिहास को आज के दिन याद कर उसकी स्थापना पर देश के पूर्व सैनिकों को याद करना पूर्व सैनिकों का वो सम्मान है।जो उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी सेना से जोड़े रखता है।

Advertisement

वही हम आपको बता दे कि ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा जहां सन
1776 को कोलकाता में भारतीय थल सेना का गठन हुआ था।वही 1949 देश की आजादी के समय भारत मे ब्रिटिश सेना के अंतिम कमांडर इन चीफ जरनल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर भारत के लेफ्टिनेंट जरनल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे।इसलिए तब से लेकर 15 जनवरी के दिन आर्मी थल सेना दिवस को मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

गौरव सेनानी संघठन द्वारा 15 जनवरी थल सेना दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम का संचालन नायक विनोद जोशी तथा भूपेंद्र सिंघल खोलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम मैं गौरव सेनानी संघठन के अध्यक्ष capt गंभीर सिंह धामी जी , तथा अध्यक्ष कुंवर सिंह ख़नक़ा लक्ष्मण सिंह चुफाल जी , ठाकुर सिंह खाती जी जी त्रिलोक सिंह भंडारी जी धन सिंह सामंत जी माननीय मंत्री राजपाल जी , पुष्कर सिंह बिष्ट जी लक्ष्मण सिंह महर जी , हेमंत कन्यल जी, जसपाल चौहान जी , नारायन सिंह पवार ,दीवानी चन्द जी , लाल सिंह बोरा , इंद्र कुंवर, नारायन सोन , ncc विंग कमांडर नरेंद्र रौतेला आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *