जीआईसी खेल मैदान लोहाघाट में तीन दिवसीय नवम जिला खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट।

Advertisement
Advertisement

लोहाघाट(उत्तराखंड)- गुरुवार को जीआईसी खेल मैदान लोहाघाट में शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिवसीय नवम जिला खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है। जिपं अध्यक्ष ज्योति राय ने खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।

Advertisement

विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड फुटबॉल संघ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता और अंतराष्ट्रीय बॉक्सर आनंद सिंह माहरा रहे। बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा और जिला समन्वयक नरेन्द्र अधिकारी ने प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। सब जूनियर सौ मीटर देवेंद्र विश्वकर्मा, मोहित जोशी, मयंक ठाकुर, छात्राओं में निहारिका, महक, मीनाक्षी, प्राथमिक बालक वर्ग में राजकुंवर, तनुज बिष्ट, सागर, बालिकाओं में आकांक्षा, लक्ष्मी, हिमानी और भावना कमश: प्रथम तीन स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  द इंडियन एक्सप्रेस' की वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
में देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी हुए शामिल

कार्यक्रम का संचालन जीवन मेहता ने किया। इस मौके पर राप्राशिस. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा, जूहाशिस रमेश देव, महसमंत्री बंशीधर थ्वाल, दीप जोशी, रमेश जोशी, शंकर दत्त भट्ट, दिवाकर भट्ट, कमल जोशी, कविंद्र तड़ागी, प्रकाश आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *