बागेश्वर उपचुनाव में लोहाघाट के चेयरमैन व बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने संभाला मोर्चा,बीजेपी प्रत्यासी के उपचुनाव में विराट जीत का किया दावा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट नगर पालिका के अध्यक्ष एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बागेश्वर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कस ली है।बीजेपी नेता गोविंद वर्मा को बागेश्वर शहर के तीन बूथों की पार्टी द्वारा जिम्मेवारी दी गई है।
जहां पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आमजन के बीच वर्मा प्रचार प्रसार कर पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जितने हेतु पसीना बहा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

वही गोविंद वर्मा का कहना है कि कांग्रेस की नीतियों एवं तुष्टीकरण के कारण देव भूमि उत्तराखंड के लिए भारी खतरा पैदा हो गया है हालांकि सी एम धामी द्वारा जिहादियों के अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है तथा स्वयं उत्तराखंड के लोगों ने ही कांग्रेस को हाशिये में खड़ा किया हुआ है। यदि कांग्रेस को हमने पुनर्जीवित होने का अवसर दिया तो इससे देवभूमि का देवत्त्व ही समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार करते लोहाघाट चेयरमैन गोविंद वर्मा

भाजपा इसी मुद्दे को लेकर मतदाताओं को आघाह करती आ रही है।बागेश्वर उप चुनाव में एक बार भी भाजपा प्रत्यासी की विराट जीत होने जा रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अनवरत प्रदेश के लिए किए जा रहे विकास कार्यों व जन मुद्दों पर लिए जा रहे सराहनीय निर्णयों से बीजेपी के प्रति आमजन की आस्था ओर बड़ी है।निश्चित ही बागेश्वर उप चुनाव में बीजेपी एक बार फिर जीत का परचम लहराने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles