अपनी धरोहर संस्था के तत्वाधान में आयोजित गोल्ज्यू संदेश यात्रा का टनकपुर के ककराली गेट में हुआ भव्य स्वागत,भारी संख्या में यात्रा में स्थानीय लोगो ने शामिल हो लिया गोल्ज्यू देव का आशीर्वाद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)– अपनी धरोहर संस्था के तत्वाधान में आयोजित गोल्ज्यू संदेश यात्रा का मंगलवार को टनकपुर के ककराली गेट में पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत हुआ। द्वितीय गोल्ज्यू संदेश यात्रा का सोमवार को चंपावत में शुभारंभ हुआ था, जो मंगलवार को टनकपुर पहुंची।

कुमाऊनी वाद्य यंत्रों व छोलिया नृत्य के अलावा देव डांगरों के रथ के साथ पहुंची संदेश यात्रा का संस्था के सचिव धर्मेंद्र चंद एवं स्थानीय इकाई व आम नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।यात्रा में शामिल हो स्थानीय लोगो ने गोल्ज्यू देव का आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

जिसके पश्चात टनकपुर के स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वागत गीत एवं भजन गीत कार्यक्रम आयोजित किया। वहीं गोल्ज्यू संदेश यात्रा टनकपुर के तुलसीराम चौक से पैदल नगर के मुख्य बाजार ,शास्त्री चौक, राजाराम चौक, रोडवेज होते हुए बनबसा को प्रस्थान हुई।
सचिव धर्मेंद्र चंद ने बताया कि गोल्ज्यू भगवान को न्याय का देवता कहा जाता है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अपनी धरोहर को जीवित रखना है । उन्होंने कहा यह यात्रा टनकपुर मे ही नहीं सम्पूर्ण उत्तराखंड के भ्रमण करने के पश्चात चम्पावत में 21 दिन बाद सम्पन्न होगी । जिसका 13 जिलो के 75 मन्दिरो के दर्शन करने के 21वे दिन चम्पावत के गोरलदेव के मंदिर में समापन होगा। उन्होंने कहा संदेश यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य की संस्कृति संवर्धन एवं देव संस्कृति को बढ़ावा देना है।वही यात्रा ने टनकपुर से प्रस्थान कर बनबसा,खटीमा क्षेत्र के मुख्य मंदिरो से हो रुद्रपुर को प्रस्थान किया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

इस अवसर पर गोल्ज्यू मंदिर समिति के मुख्य महंत श्याम सिंह कार्की, जोगेन्द्रनाथ, अध्यक्ष विजय भट्ट, एडवोकेट शंकर दंत पांडे ,प्रकाश तिवारी, गौरव पाडे, बहादुर सिंह फर्त्याल, बसंत बल्लभ पांडे, अमित जोशी, एल डी गहतोड़ी, कैलाश गहतोड़ी, बसंत राज चंद, रोहिताश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सीएम कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान,धर्मानंद पांडे, हरीश हैसियत, दीपचंद पाठक, वैभव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजय पांडे, गिरीश वर्मा, मयंक गर्ग, हरीश हैसियत, जानकी खर्कवाल, विद्या जुकरिया, सुमन वर्मा, हेमा जोशी, सुनीता गहतोड़ी, हैमा वर्मा, ज्योत्सना खर्कवाल, अनिता नैथानी, अनिल चौधरी, सुनील बाल्मिकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles