चंपावत जिले के नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत के टनकपुर/बनबसा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत,पार्टी कार्यकर्ताओं के अभूतपूर्व स्वागत अभिनंदन से अभिभूत दिखे जिलाध्यक्ष सामंत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर/बनबसा- भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह सामंत के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार टनकपुर/बनबसा आगमन पर उनका जोरदार खैरमकदम हुआ,बीजेपी जिलाध्यक्ष सामंत का टनकपुर ककराली गेट में फूल मालाओं और ढोल नगाढ़ो से जहां जोरदार स्वागत तो वही बनबसा में मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में नगर में विशाल रैली के साथ गोविंद सामंत का बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन किया गया।

हम आपको बता दे की भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार टनकपुर/बनबसा के दौरे पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ककराली गेट पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया, और ढोल-नगाड़ों की गूंज में नगर में जुलूस निकाला। भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी में एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और जिले में भाजपा को और मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं


जिलाध्यक्ष सामंत ने अपने संबोधन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुटता और संगठनात्मक ताकत पर जोर देते हुए आगामी चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा की। उनका कहना था कि भाजपा की विजय केवल कार्यकर्ताओं की मेहनत और सहयोग से ही संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं

इसके उपरांत बनबसा पहुंचे सामंत का बनबसा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं व पुष्प वर्षा से गोविंद सामंत का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।नगर में जुलूस निकाल बीजेपी के युवा तुर्क जिलाध्यक्ष को बीजेपी के सभी वरिष्ट कनिष्ठ कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं दी।

इस दौरान टनकपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, निवर्तमान जिला महामंत्री पूरन सिंह मेहरा, विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत, धर्मानंद पाण्डेय, मुकेश जोशी, अनीता यादव, नितिन मंगला, कुमुद जोशी, चंद्रशेखर गुरुरानी, अशोक पाल, सुंदर सिंह बोहरा, नवीन चौहान, मुकेश साहू, हरीश हैसियत, लोकेंद्र मौनी, अमजद हुसैन सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।जबकि बनबसा में मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट,बीजेपी प्रदेश मंत्री हेमा जोशी,विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी,रिटायर्ड कैप्टन भानी चंद,एम आर चंद,शिवराज सिंह कठायत,सूबेदार पुष्कर कापड़ी,दीपक सक्सेना,

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles