जलभराव से निजात को सीएम पोर्टल पर गुहार,सोए अधिकारियों ने शिकायत के बाद पकड़ी रफ्तार


टनकपुर(चम्पावत) –चम्पावत जिले के टनकपुर तहसील क्षेत्र के मनिहार गौठ इलाके की सड़कों में हल्की बरसात से जलभराव की समस्या झेलने को मजबूर ग्रामीणों को आखिरकार जलनिकासी व जलभराव से निजात दिलाने को लेकर आखिर कर मुख्यमंत्री पोर्टल से गुहार लगाने के बाद सरकारी अमला हरकत में आया है।मनिहार गौठ में सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण न कराए जाने से मनिहार गोठ निवासी आबिद हुसैन द्वारा सीएम पोर्टल पर जलभराव एवं जल निकासी से संबंधित समस्या से निजात दिलाने की सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज करा मांग की गई थी।जिसपर अब सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने हरकत में आ जल जल निकासी को नाली निर्माण का ग्रामीण को आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मनिहार गोट निवासी आबिद हुसैन सिद्दीकी ने एक सप्ताह पूर्व सीएम पोर्टल पर जल निकासी से संबंधित समस्या दर्ज कराई थी संबंधित विभाग द्वारा दर्ज शिकायत क्रमांक 10 60 40 का संज्ञान लेते हुए इसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने इसके निस्तारण के लिए अपनी ओर से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है,
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।जिससे गांव की सड़कों के दोनों और नाली निर्माण होने से जलभराव व जलनिकासी की समस्या का निदान हो सके। वही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सीएम पोर्टल में जलभराव व जलनिकासी की शिकायत दर्ज कराने वाले स्थानीय निवासी आबिद हुसैन सिद्दकी को जानकारी दी है कि कार्य के लिए जैसे ही धनराशि उपलब्ध होगी तुरंत मनिहार गौठ गांव की सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा।
