टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के टीपन टॉप में गुलदार ने दो बाइक सवारों पर किया हमला, एक युवक बुरी तरह घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)-मंगलवार की देर शाम श्यामलाताल से अपने घर टनकपुर आ रहे दो बाइक सवार युवको पर राष्ट्रीय राजमार्ग के टीपन टॉप पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिसमे पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हे 108 वाहन से टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉ आफ़ताब अंसारी द्वारा घायल युवक का उपचार किया जा रहा है l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार की देर शाम श्यामलाताल सुखीढांग से काम करके टनकपुर वापिस आ रहे दो बाइक सवार युवको पर गुलदार ने हमला कर दिया l जिसमे एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया l हमले में 25 वर्षीय इमरान पुत्र स्व. जाबीर कुरेशी निवासी वार्ड नं 7 टनकपुर गंभीर रूप से घायल हो गया l जबकि बाइक चला रहा सलीम मामूली रूप से चोटिल हो गया l डॉ आफताब आलम के मुताबिक़ घायल इमरान का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन50 से अधिक विद्यार्थियों ने किया रक्तदान, मानवता की सेवा में बढ़ाया कदम

वही गुलदार के हमले की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी बूम गुलजार हुसैन, वन क्षेत्राधिकारी शारदा महेश सिंह विष्ट, वन दरोगा महेश अधिकारी सहित तमाम वन कर्मी अस्पताल पहुंचे और हालातो का जायजा लिया l रेंजर बूम गुलजार हुसैन ने बताया घटना स्थल पर लगातार गस्त की जा रही है l हादसे बढ़ने से गश्त में अब और तेजी लायी जाएगी l

यह भी पढ़ें 👉  जनपद बागेश्वर में बाघ बाड़ा ( रेस्क्यू सेंटर ) निर्माण हेतु वन मंत्री से मिले दर्जा मंत्री भूपेश उपाध्याय,जनपद बागेश्वर में पकड़े गये बाघों को रेस्क्यू कर अल्मोड़ा भेजे जाने की वन विभाग की समस्या से कराया अवगत,वन मंत्री का बाघ बाड़ा निर्माण हेतुमिला सकारात्मक आश्वाशन

बताते चले सोमवार की देर शाम भी गुलदार ने स्कूटी सवार खटीमा निवासी दीपक भट्ट और इंद्र सिंह पर भी हमला किया था l एक बार फिर से गुलदार के हमले में तेजी आने लगी है, जिससे दो पहिया वाहन सवारो में हड़कंप मच गया है l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles