बनबसा(चंपावत)- राजकीय महाविद्यालय बनबसा में शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशक हल्द्वानी उत्तराखण्ड डॉ0 सन्दीप कुमार शर्मा तथा उपनिदेशक डॉ0 राजीव रतन ने निरीक्षण किया। दोनो उच्च अधिकारियों ने महाविद्यालय में भौतिक निरीक्षण करते हुए कक्षाओं, संचालित पाठ्यक्रम, कार्मिकों की उपस्थिति, छात्र/छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली।साथ ही निरीक्षण के उपरांत महाविद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर दोनो अधिकारियों के सम्मान में महाविद्यालय में सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर स्वागत किया।इस अवसर पर डॉ0 मुकेश कुमार ने सस्कृत में संस्कृत श्लोक के माध्यम से तथा डॉ0 बी0एन0दीक्षित, डॉ0 शशीप्रकाश सिंह, डॉ0 हेम गहतोड़ी ने बैज अलंकरण से स्वागत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 आभा शर्मा ने उत्तराखण्ड रत्न श्री अवार्ड 2022 से सम्मानित निदेशक डॉ0 सन्दीप कुमार शर्मा को शाल ओढाकर तथा प्रशस्ति चिन्ह से तथा उपनिदेशक को प्रशस्ति चिन्ह से सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ0 आभा शर्मा ने इस अवसर पर डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता की संपादित पुस्तक ट्रान्सफार्मिंग इंडियाःविजन एण्ड चैलेंजेज पुस्तक भेट की।
उच्च शिक्षा निदेशक ने समस्त छात्र/छात्राओं व कामिकों से इस अवसर पर संवाद किया। निदेशक ने नयी शिक्षा नीति को अमल में लाये जाने व अपनाने को निर्देशित किया। इसके साथ ही छात्र/छात्राओं से महाविद्यालय में अधिक से अधिक कक्षाएं करने को प्रेरित किया। उन्होने कहा कि समस्त प्राध्यापक नियमित रूप से अपनी कक्षाएं नयी शिक्षा नीति के अनुसार संचालित करायें। उपनिदेशक डॉ0 राजीव रतन ने छात्र/छात्राओं से जीवन में हर सम्भव पढ़ाई के महत्व को समझाया। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त मोबाइल टैबलेट का आप सभी पढाई में उपयोग करें। इसके साथ ही दोनो अधिकारियों ने प्राचार्य द्वारा उठाई गयी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया। उन्होने कहा कि महाविद्यालय में जल्द ही अन्य विषय संचालित कराने का भरोसा दिया। इसके साथ ही अन्य समस्याओं पर कार्यवाही का भरोसा दिया।
स्वागत कार्यक्रम का संचालन डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया जिन्होने अधिकारियों के जीवन में प्राप्त उच्च आदर्शो से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को परिचित कराया। प्राचार्य डॉ0 आभा शर्मा ने अधिकारियों का आभार प्रकट किया। उन्होने अधिकारियों के महाविद्यालय में आगमन को महाविद्यालय का गौरव बताया। इस अवसर पर अनिल सिंह राणा,त्रिलोक चन्द्र काण्डपाल,अमर सिंह, विनोद कुमार चन्द, नरसोनू ने सहयोग किया। महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओ ने बड़े ही हर्षोल्लास से अतिथियों का स्वागत किया।