हरीश रावत का भाजपा को तंज,2016 के स्टिंग से अब भी छवि धूमिल करना चाह रही भाजपा, भाजपा फिर से कांठ की हांडी को चुनावी चूल्हे में चाह रही चढ़ाना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- पुर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक बार फिर भाजपा पर तंज कसा है।हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा है कि भाजपा 2016 के उनके स्टिंग को प्रसारित कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास करना चाह रही है।हरीश रावत के अनुसार उन्हें इससे कोई एतराज नही लेकिन राज्य के अन्य स्टिंग को भी बीजेपी जनता के सामने लाये।पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा आपको हूबहू पढवाते है।

यह भी पढ़ें 👉  टॉपर: CBSE हाई स्कूल परीक्षा में अभिनव ने 98.6% अंक पाकर खटीमा ब्लॉक को संयुक्त रूप से किया टॉप,अभिनव के पिता सिंचाई विभाग में एसडीओ तो माता है शिक्षिका,परिजनों में बेटे की उपलब्धि पर खुशी की लहर

पूर्व सीएम हरीश रावत की फेसबुक पोस्ट

चुनाव निकट हैं। भाजपा फिर से कांठ की हांडी को फिर से चुनावी चुल्हे पर चढ़ाना चाहती है। 2016 में जिस स्टिंग का सहारा लेकर हमारी सरकार बर्खास्त की थी, उसी स्टिंग को लोगों को दिखाकर हमारी छवि धूमिल करने का कुप्रयास कर रहे हैं। मुझे कोई एतराज नहीं, खूब दिखाएं, बड़े-बड़े पर्दों पर भी दिखाएं। मगर #राज्य के कुछ और स्टिंग भी चर्चा में आये हैं, उनको भी दिखाने का साहस दिखाएं। #भाजपा की नंबर-1, 2, 3, तीनों सरकारें इस #स्टिंग के गर्भ से पैदा हुई हैं और सारी दुनिया जानती है कि इस स्टिंग का गर्भधारण कराने वाला कौन है? भाजपा के मीडिया विभाग को हिम्मत करनी चाहिये और यह गर्भधारण करवाने वाले बाप का नाम भी सार्वजनिक रूप से लेना चाहिये, जो अपने #उत्पत्तिकर्ता का नाम भूल जाता है, उसे पछताना पड़ता है। इस स्टिंग का गर्भधारण कराने वाला सारे देश में प्रख्यात है। भाजपा को अपनी सरकारों के उत्पत्तिकर्ता का नाम लेते रहना चाहिये।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles