खटीमा: पीएम मोदी के जन्मदिन उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा अवसर पर स्वास्थ्य बहुउद्देशीय शिविर का उपजिला चिकित्सालय में हुआ आयोजन,जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या व पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी ने किया शिविर का शुभारंभ,हजारों लोगो ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में पूरे देश में सेवा पखवाड़ा का जहां आयोजन किया जा रहा है। वही सेवा पखवाड़ा के आयोजन के तहत उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र में स्थित उपजिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवम् बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन उपजिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया।स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष उधम सिंह नगर अजय मौर्या,नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

उक्त स्वास्थ्य बहुउद्देशीय शिविर में दूर दूर से पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य लाभ के अलावा शिविर में समाज कल्याण विभाग से विकलांग प्रमाण पत्र,स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड सहित मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का विभिन्न विभागों के स्टालों से लाभ उठाया। निशुल्क स्वास्थ्य बहुउद्देशीय शिविर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आयोजित किया गया।स्वास्थ्य शिविर में 2751 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।मुख्य अतिथियों अजय मोर्या रमेश चंद्र जोशी खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कन्याल द्वारा लाभार्थियों को 10 कान की मशीन,विकलांगों को 03 व्हील चियर,अनाज किट वितरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: एसएसबी व माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति ने संयुक्त रूप से किया पौधरोपण, संस्था अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पौधे किए गए रोपित

वहीं ब्लेड डोनेशन कैंप आयोजन के साथ ही केंद्र सरकार के टीवी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत 15 निक्षय कीट वितरित किए गए।इस अवसर पर 21 विकलांग प्रमाण पत्र 31आयुष्मान कार्ड व 11 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।इसके अलावा रक्त दान हेतु 100 से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन इस शिविर में कराया।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तहत देश भर में मनाए जाने की बात कही, खटीमा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन के तहत सेवा भावना को लेकर सैकड़ों लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिए जाने को सेवा पखवाड़े के बेहतर कार्यक्रम बताए,जिनसे आमजन के लाभान्वित होने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षणप्रभावितों का दुःख साझा करते हुए हरसंभव सहायता का दिया भरोसा,अधिकारियों को निर्देश - राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में न रहे कोई कसर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर डॉक्टर के के अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक ब्लॉक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन किए जा रहे है।यह शिविर जिले के प्रत्येक उपजिला चिकित्सीय,संयुक्त चिकित्सालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 17 सितंबर से 02अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे है।इसी के तहत खटीमा उप जिला चिकित्सालय में पीएम मोदी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया।जिसमें हजारों लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नागरिक अस्पताल डॉक्टर के सी पंत, वरिष्ट अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वी पी सिंह की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया रुद्रप्रयाग जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजाआपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाना हमारी प्राथमिकता- मुख्यमंत्री

उक्त शिविर में अजय मौर्या,जिला पंचायत अध्यक्ष,उधम सिंह नगर,
रमेश चंद्र जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष,खटीमा
डॉक्टर के के अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उधम सिंह नगर,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपजिला चिकित्सालय खटीमा डॉक्टर के सी पंत,वरिष्ट अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वी पी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर अजय सिंह,बीपीएम सुभाष चंद्र,खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कन्याल,मुख्य फार्मेसी अधिकारी सती जी,समस्त चिकित्सक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्मिक,आशा बहने सहित स्थानीय जनता मौजूद रही।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles