खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में शनिवार को राष्ट्रीय हिंदी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय द्वारा हिंदी भाषा के सम्मान में विद्यार्थियों के मध्य अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कविता -कहानी,दोहा- चौपाई, चरित्र अभिनय व वाद -विवाद प्रमुख हैं।
हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। हिंदी साहित्य के महान कवियों व साहित्यकारों के चरित्र अभिनय ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिंदी दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हमारी हिंदी भाषा का सम्मान वास्तव में हमारी संस्कृति का सम्मान है। अपनी इसी भाषा और उसके भाषाविदों को विश्व स्तर पर सम्मान देने के लिए ही हिंदी दिवस मनाया जाता है। संपूर्ण भारत वर्ष ऐसी महान विभूतियों का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने हिंदी भाषा को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा भारत देश भाषा की संस्कृति के लिए दुनिया भर में विख्यात है लेकिन फिर भी भारत के साथ सबसे पहले जिस भाषा का नाम जुड़ता है वह हिंदी ही है। हमें सदैव अपनी भाषा का सम्मान करना चाहिए।
हिंदी दिवस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, दिगंबर भट्ट, सुरेश ओली, पूरन चंद्र पांडेय, रमेश जोशी, केशव जोशी, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती दीपा डसीला,श्रीमती कविता सामंत, श्रीमती निर्मला गहतोड़ी,किरन खर्कवाल , श्रीमती दीपा भट्ट,श्रीमती पिंकी कापड़ी,श्रीमती देवकी रावत, श्रीमती हेमा भट्ट, राहुल कुमार, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, चामू दानू व विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक -अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।