हिन्दी दिवस के अवसर “काव्य- कलश” कवि सम्मेलन खटीमा में हुआ आयोजन,नोजगे पब्लिक स्कूल में बही हिंदी काव्य रसधार,देखिए वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- 14 सितम्बर हिंदी दिवस के अवसर पर खटीमा के नोजगे पब्लिक स्कूल में “काव्य–कलश” कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय अध्यक्ष राजपाल सिंह–उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य किसान आयोग, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सुरेन्दर कौर एवं प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० आर०सी० रस्तोगी – सीएमडी, खटीमा फाइबर्स लि० एवं विशिष्ट अतिथि अजय मेहता कारखाना प्रबंधक इस्टर इण्डस्ट्रीज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खटीमा क्षेत्र के 15 प्रबुद्ध कवियो एवं हिन्दी एवं हिन्दी जगत के साहित्यकारो ने प्रतिभाग किया। जिनमें दीपक फुलेरा – बेबाक पत्रकार, श्रीमती राधा तिवारी ‘राधेगोपाल’, श्रीमती बसन्ती सामन्त, श्रीमती हेमा जोशी ‘परू’, रवीन्द्र पाण्डेय ‘पपीहा, डॉ० जगदीश कुमुद, श्रीमती दया भट्ट ‘दया’, डॉ० राज सक्सेना ‘राज’, डॉ० रूप चन्द्र शस्त्री ‘मयंक’, शिव भगवान मिश्र, एडवोकेट शहाना कुरैशी, डॉ० सी०एस० जोशी, महेन्द्र प्रताप पाण्डेय ‘नन्द’, रामरतन यादव, रावेन्द्र कुमार ‘रवि’ एवं प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने अपनी-अपनी रचनायें प्रस्तुत की।

काव्य कलश काव्य सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि

कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय के बच्चो ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।साथ ही बालकवियो ने भी हिन्दी की रचनाओ बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं को प्रभावित किया। जिस पर बच्चो के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि के द्वारा पुरूस्कार ‘ के रूप मे कई बच्चो को नगद परितोशित प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
काव्य सम्मेलन में मंचासीन कवि गण

हिंदी दिवस के कार्यक्रम में मंच का बेहतरीन संचालन अमन अग्रवाल मारवाड़ी द्वारा किया गया।साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती दीपा भट्ट, श्रीमती दीपा उपाध्याय, श्रीमती मीनू सक्सेना, श्रीमती कौशल्या सिंह, जगत मेहरा, रोनित कुमार, प्रकाश भट्ट, गिरीश जोशी, बालकृष्ण थापा ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
मुख्य अतिथि डॉ आर सी रस्तोगी,सीएमडी खटीमा फाईबर

इस अवसर पर श्री एच०सी० पन्त, श्री आर०पी० पन्त, वीरेन्दर सिंह, डॉ० अनिल शर्मा, मो० उस्मान बाबर, राम प्रसाद, आमिर अली, अमित जोशी, धीरज गुप्ता, दीपक गुम्बर, राम प्रसाद, सुमित घोष, हरप्रीत कौर, मीनाक्षी सागर, रमेश ओली, जगत सिंह महरा, मनु चावला, नीता कापड़ी, राजकुमारी, कमला कापड़ी, गीता धामी, मीनाक्षी बिष्ट, सुमन जोशी, नीमा तिवारी, कुसुम शर्मा, एम मुखर्जी, विनीता वल्दिया, मंजू भट्ट, रश्मि पहवा, रेखा परवाल, कौशल्या सिंह, बीके थापा, गिरीश जोशी, प्रकाश चन्द्र, दीपा भट्ट, दीपा उपाध्याय, मोहित राजपूत, मंजू रावत, अनीता परवाल, अनामिका अरोड़ा, ममता चन्द, मीनू सक्सेना आदि अध्यापक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page