बनबसा(चंपावत)- हिंदी भाषा के संरक्षण संवर्धन व व्यापक प्रचार प्रसार हेतु बनबसा स्थित एनएचपीसी के पावर स्टेशन में 14-से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। हिंदी पखवाड़े के दौरान हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु एनएचपीसी के कार्मिकों व उनके परिवारजनों के मध्य चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को टनकपुर पॉवर स्टेशन प्रमुख राजिल व्यास द्वारा हिंदी पखवाड़े के समापन समारोह के दौरान पुरुस्कृत किया गया।पखवाड़े के समापन के दौरान एनएचपीसी परिसर के नन्हे मुन्ने बच्चों व म्यूजिकल हब द्वारा कोरियोग्राफर रोनित कुमार के निर्देशन में सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
हम आपको बता दे की 14 सितंबर, 2023 को राजिल व्यास, पावर स्टेशन प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया था। उन्होने अपने सम्बोधन में हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग पर बल दिया इसके अलावा कर्मचारियों को हिंदी के प्रचार प्रसार को और अधिक बढ़ाने के लिए विभागीय प्रतियोगताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एनएचपीसी क़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 27 सितंबर को एक पुस्तक प्रदर्शिनी का भी आयोजन किया गया ताकि कर्मचारियों में हिंदी क़े प्रति अधिक से अधिक रुचि पैदा हो सके। इसी दौरान हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए एनएचपीसी कर्मचारियों की गृहिणीयों एवं बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई। इन प्रतियोगिताओं में सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
29 सितंबर शुक्रवार को पावर स्टेशन प्रमुख राजिल व्यास द्वारा हिंदी पखवाड़े क़े समापन समारोह के दौरान सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पखवाड़े के दौरान सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।इस दौरान सभी एनएचपीसी कार्मिकों ने हिंदी के संरक्षण संवर्धन व उसके अधिक से अधिक प्रचार प्रसार का संकल्प लिया।