खटीमा मंडी समिति के पीछे रेलवे ट्रेक पर रेल की चपेट में आने से पति पत्नी की हुई दर्दनाक मौत,परिवार में मचा कोहराम,शिव कालोनी निवासी थे मृतक दंपत्ति

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा में गुरुवार की सुबह दर्दनाक रेल दुर्घटना में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।घटना सुबह आठ बजे के लगभग की है जब खटीमा के शिव कालोनी निवासी राम दत्त अपनी पत्नी नंदा देवी के साथ अपने घर से रिश्तेदारी में जा रहे थे।

मंडी समिति के पीछे रास्ते से जाने के दौरान दोनो पति पत्नी पीलीभीत से टनकपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए।दोनो की मौके पर ही दुखद मौत हो गई।वही स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर उपजिला चिकित्सालय खटीमा में भेजा गया।जहां पर शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: खटीमा की बेटी दिव्या पंत उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद(यूकॉस्ट) द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2025 से हुई सम्मानित,पंतनगर विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की शोध छात्रा दिव्या ने खटीमा क्षेत्र को किया गौरवान्वित

वही मृतक रामदत्त के भतीजे किशोर जोशी द्वारा बताया गया की उनके चाचा रामदत्त उम्र 58 वर्ष लगभग जो की वर्तमान में ग्रीफ में जम्मू कश्मीर में कार्यरत थे,छुट्टी पर घर आए हुए थे,सुबह के समय अपनी धर्मपत्नी नंदा देवी उम्र 53 वर्ष लगभग के साथ अपनी रिश्तेदारी में अपने घर शिव कालोनी खटीमा से जा रहे थे।मंडी समिति खटीमा के पीछे पीलीभीत से टनकपुर जा रही ट्रेन से सुबह अचानक दोनो पत्नी पत्नी उसकी चपेट में आ गए।जिससे दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर,सीएम ने उन्नत खेती समृद्ध किसान कार्यक्रम में की शिरकत,किसानों ने गन्ना मूल्य वृद्धि पर सीएम का किया भव्य स्वागत अभिनंदन,किसानों ने गन्ना एवम तलवार सीएम को की भेंट

खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा दोनो शवों को कब्जे में ले उपजिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर उनका पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर दोनो शव परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक दंपत्ति का एक बेटा प्रकाश चंद्र जोशी उम्र 35 वर्ष है।वही दोनो अपने पीछे नाती पोते सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए है। उक्त दुखद दुर्घटना के उपरांत मृतक रामदत्त के घर में कोहराम मचा हुआ है।मृतक रामदत्त जहां पांच दिन पहले ही 15 दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे वही इस दौरान दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना में दोनो पति पत्नी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।फिलहाल उक्त घटना के उपरांत मृतकों के शिव कालोनी क्षेत्र में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मुख्य सचिव ने किया बस टर्मिनल, मायावती आश्रम, कोलीढेक झील और एबट माउण्ट का निरीक्षण,पर्यटन समृद्धि और विकास योजनाओं का जायजा , मुख्य सचिव ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles