

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा में गुरुवार की सुबह दर्दनाक रेल दुर्घटना में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।घटना सुबह आठ बजे के लगभग की है जब खटीमा के शिव कालोनी निवासी राम दत्त अपनी पत्नी नंदा देवी के साथ अपने घर से रिश्तेदारी में जा रहे थे।
मंडी समिति के पीछे रास्ते से जाने के दौरान दोनो पति पत्नी पीलीभीत से टनकपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए।दोनो की मौके पर ही दुखद मौत हो गई।वही स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर उपजिला चिकित्सालय खटीमा में भेजा गया।जहां पर शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।
वही मृतक रामदत्त के भतीजे किशोर जोशी द्वारा बताया गया की उनके चाचा रामदत्त उम्र 58 वर्ष लगभग जो की वर्तमान में ग्रीफ में जम्मू कश्मीर में कार्यरत थे,छुट्टी पर घर आए हुए थे,सुबह के समय अपनी धर्मपत्नी नंदा देवी उम्र 53 वर्ष लगभग के साथ अपनी रिश्तेदारी में अपने घर शिव कालोनी खटीमा से जा रहे थे।मंडी समिति खटीमा के पीछे पीलीभीत से टनकपुर जा रही ट्रेन से सुबह अचानक दोनो पत्नी पत्नी उसकी चपेट में आ गए।जिससे दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा दोनो शवों को कब्जे में ले उपजिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर उनका पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर दोनो शव परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक दंपत्ति का एक बेटा प्रकाश चंद्र जोशी उम्र 35 वर्ष है।वही दोनो अपने पीछे नाती पोते सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए है। उक्त दुखद दुर्घटना के उपरांत मृतक रामदत्त के घर में कोहराम मचा हुआ है।मृतक रामदत्त जहां पांच दिन पहले ही 15 दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे वही इस दौरान दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना में दोनो पति पत्नी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।फिलहाल उक्त घटना के उपरांत मृतकों के शिव कालोनी क्षेत्र में शोक का माहौल है।






