अनदेखी: लोहाघाट में लाखों रुपए की लागत से बना वन विभाग का वीरान भवन असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों के बना अड्डा, विभागीय लापरवाही के कारण राज्य संपत्ति को हो रहा है नुकसान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता,लोहाघाट।

लोहाघाट(उत्तराखंड)- इसे वन विभाग की घोर लापरवाही कहें या जंगलराज जहां लाखों रुपए की संपत्ति का कोई सुध लेने वाला नहीं है।आज विभाग की विरान पड़ी संपत्तियों पर असामाजिक तत्वों ने डेरा डाला हुआ है। लोगों का आरोप है कि यहां सामाजिक एवं आवारा लोगों का ऐसा अड्डा बना हुआ है कि यहां से लोग गुजरने का साहस तक नहीं कर पाते हैं। पहले इन भवनों में वन विभाग का रिसर्च रेंज कार्यालय हुआ करता था। जहां कर्मचारियों के बकायदा आवास भी बने हुए हैं।

लगभग तीन वर्ष पूर्व यहां से रिसर्च रेंज कार्यालय पिथौरागढ़ शिफ्ट किए जाने के बाद यहां की संपत्ति प्रभागीय वनाअधिकारी, चंपावत को सौंप दी गई, लेकिन डीएफओ कार्यालय द्वारा इन संपत्तियों का अधिकार तो प्राप्त कर लिया किंतु इनकी देखरेख करने के बजाय इन्हें लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: हाईकोर्ट नैनीताल से ऋषिकेश बेंच शिफ्ट किए जाने का अधिवक्ताओं ने किया विरोध चम्पावत में न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता

इस संबंध में डीएफओ आरसी कांडपाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, अलबत्ता रेंजर दीप जोशी ने बताया कि अब इस वक्त भवनों की जवाबदेही लोहाघाट रेंज की है। उन्होंने माना कि देखरेख के अभाव में यहां के सभी भवन लावारिस पड़े हैं तथा यहां असामाजिक तत्वों द्वारा अपना अड्डा बनाए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता। श्री जोशी का कहना है कि यहां एक रोज पहले एक चौकीदार रख दिया गया है जो संपत्ति की देखरेख करेगा ।उनका यह भी कहना है कि आवासीय भवनों की मरम्मत व रंग रोगन करना तथा यहां बन विभाग का गेस्ट हाउस बनाना प्रस्तावित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में आयोजित हुई एनसीसी आर्मी विंग जूनियर डिवीजन हेतु भर्ती प्रक्रिया,विद्यालय के 105 छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्व भर्ती प्रक्रिया में किया प्रतिभाग

फिलहाल एक तरफ जहां राज्य सरकार 2025 तक राज्य को नशा मुक्त करने के संकल्प पर काम कर रही है,वही लोहाघाट में वन विभाग की वीरान पड़ी संपत्ति नशेड़ीओ का अड्डा बनती जा रही है, वीरान पड़े वन विभाग के इस भवन में नशेड़ियों के विभिन्न ग्रुप शराब, चरस सहित कई तरह के नशे करते देखे जा सकते है।नशे के बाद खाली शराब व बियर की बोतले व नशे के अन्य उपयोग उपरांत फेंके गए सामान से वन विभाग भवन परिसर भरा पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोडी में अर्थशास्त्र विभाग एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्तवाधान में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन,विभिन्न प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

वन विभाग को फिलहाल जहां अपनी संपत्ति के संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। वहीं पुलिस प्रशासन को नशेड़ी ओके अड्डे बनते जा रहे लोहाघाट के इस वीरान वन विभाग के भवन पर समय-समय पर छापेमारी अभियान चला मैं चोरियों पर अंकुश लगाने की अति आवश्यकता है। ताकि असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है वन विभाग का वीरान भवन जहां संरक्षित हो सके वही नशेड़ियों पर भी अंकुश लग सके।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles