खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के वासुदेव, अमित, लोचन, सुयश पंत व अनुप्रिया का आईआईटी में चयन,विद्यालय परिवार में खुशी की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा के विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के वासुदेव जोशी, लोचन पंत,अमित चौसाली, सुयश पंत व अनुप्रिया का आईआईटी हेतु चयन हुआ है। छात्रों की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा किए गए कठोर परिश्रम से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है यह विद्यार्थियों द्वारा दर्शाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट,2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या,भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी

सभी विद्यार्थी पूर्व से ही अपनी विद्यालयी शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। सभी विद्यार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में अपना स्थान बना चुके हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर अपने पथ पर अग्रसर रहना चाहिए।विद्यार्थी जब सफलता के आयाम को छूता है तभी उसके गुरुजनों का लक्ष्य भी पूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से हम सभी गौरवान्वित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओम पुल में आयोजित कार्यक्रम में कांवड़ियों के पांव धोकर (प्रक्षालन) कावड़ियों/शिव भक्तों का किया स्वागत,हरिद्वार आये कांवडियों एवं शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू भट्ट, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफलता प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित,सीएम धामी के सख्त रुख उपरांत प्रदेश भर में अधिकारियों पर लगातार हो रही कड़ी कार्यवाही
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles