नागरिक अस्पताल खटीमा में बिना टेंडर के चल रही अवैध पार्किंग वसूली,अस्पताल प्रबंधन खामोश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में बिना पार्किंग टेंडर के ही ठेकेदार द्वारा पार्किंग की वसूली किये जाने का मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल परिसर में जहां बाइक, साइकिल स्टैंड का टेंडर 20 मार्च 2020 को ही समाप्त हो गया था। लेकिन उसके बावजूद भी पार्किंग ठेकेदार द्वारा लगातार अस्पताल परिसर में बाइक साइकिल व कार से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प

इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा सरकारी अस्पताल परिसर में अवैध रूप से वाहनों से पार्किंग वसूलने पर भी अस्पताल प्रबंधन उसे रोकने की जहमत नही उठा रहा है। जबकि पूर्व में अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग को लेकर टेंडर प्रक्रिया तो की थी लेकिन टेंडर प्रक्रिया में कुछ कमियों के कारण ठेके पर पहुँचे लोगो के हंगामे के कारण टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। लेकिन नई टेंडर प्रक्रिया ना होने के बावजूद भी पार्किंग ठेकेदार द्वारा अस्पताल परिसर में लगातार अस्पताल में हर आने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूलना का खेल लगातार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई
सरकारी अस्पताल खटीमा में अवैध पार्किंग वसूली करता ठेकेदार

जबकि नागरिक अस्पताल खटीमा की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुषमा नेगी का कहना है की पूर्व में अस्पताल प्रबंधन द्वारा पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई गई थी लेकिन कुछ कमियों के होने के कारण पार्किंग के टेंडर प्रक्रिया निरस्त हो गई थी। जिसको फिर से एक बार नए सिरे से सीएमओ ऑफिस टेंडर प्रक्रिया की फाइल को भेजा जाएगा।सीएमओ ऑफिस से आदेश मिलते है अस्पताल परिसर में खड़े होने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया को एक बार फिर नए सिरे से कराया जाएगा। उसके बाद ही अस्पताल परिसर में किसी भी ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क वसूलने का कार्य किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles