बनबसा नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक नेपाली चरस तस्कर किया गिरफ्तार,आरोपी तस्कर से दो किलो पांच सौ पचास ग्राम चरस बरामद कर भेजा जेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
देवेंद्र पींचा,पुलिस अधीक्षक चंपावत

बनबसा(उत्तराखंड)- नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 अभियान के तहत चंपावत जनपद पुलिस व एसएसबी द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चला नशे का कारोबार करने वालो पर नकेल कसी जा रही है।इसी क्रम में एक बार फिर बनबसा बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल व शारदा बैराज पुलिस चौकी टीम के संयुक्त अभियान में बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर से 2.550 किलोग्राम चरस के साथ 01 नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

हम आपको बता दें कि मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक निर्देसानुसार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन मैं नशे के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है। दिनांक 16 दिसंबर को चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व SSB टीम द्वारा एक नेपाली अभियुक्त चित्र राज गौतम पुत्र गंगाधर गौतम, निवासी ग्राम सहजपुर(घोड़ा घोड़ी) नगर पालिका-01, थाना सुक्खड़, जिला कैलाली, नेपाल उम्र-41 वर्ष, के कब्जे से 2.550 किलोग्राम चरस के बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

एसएसबी व पुलिस टीम आरोपी चरस तस्कर के साथ

जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा मे मु0FIR N0-116/2022 अन्तर्गत धारा 08/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया।अभियुक्त द्वारा पुछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस अपने घर में तैयार कर भारत राष्ट्र में उंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहा था। आरोपी चरस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0श्री हेमन्त कठैत चौकी प्रभारी शारदा बैराज,-हे0कानि0 राकेश चन्द्र मुरारी,कानि0 अनिल कुमार थाना बनबसा सहित SSB टीम से Asi ललित कुमार वर्मा,कानि0 वीर सिंह
,कानि0 पंकज कुमार,कानि0 विनोद कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page