अग्निपथ भर्ती योजना मामले में टनकपुर के नेशनल हाइवे पर युवाओ ने लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित कर जताया विरोध, जाम खुलाने में पुलिस के छूटे पसीने

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर में शुक्रवार को अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में तमाम युवाओ ने पीलीभीत चुंगी के नॅशनल हाइवे पर हंगामेदार प्रदर्शन किया, आक्रोशित युवाओ ने लगभग दो घंटे यातायात बाधित किया, जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गये वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को भी युवाओ को मानाने में घंटो लग गये l युवाओ के आक्रोश को देखते हुए बनबसा से भी पुलिस फ़ोर्स बुलाया गया l युवाओ ने दो टूक कहा अग्निपथ योजना युवाओ के भविष्य के साथ छलावा है l उन्होंने ऐलान किया सरकार जब तक ये फरमान वापिस नहीं लेती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन50 से अधिक विद्यार्थियों ने किया रक्तदान, मानवता की सेवा में बढ़ाया कदम

आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में अग्निपथ भर्ती योजना को शुरू करने के ऐलान से बवाल मच गया है l जगह जगह युवाओ द्वारा उग्र प्रदर्शन किये जा रहे है lसरकार के लिए यह योजना गले की हड्डी बनती जा रही है l इस योजना का जहां पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है तो वहीं टनकपुर में भी युवाओं ने इसके खिलाफ हंगामेदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय राज मार्ग में जाम लगा दिया, जिसको खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी l सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी l इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वालो को खासी फजीहत का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन50 से अधिक विद्यार्थियों ने किया रक्तदान, मानवता की सेवा में बढ़ाया कदम

प्रदर्शन कारी युवाओं ने कहा की पिछले 2 वर्षो से वह सेना भर्ती की लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने लिखित परीक्षा को रद्द कर पूरे देश में टीओडी योजना को लागू कर दिया है जो देश के युवाओं के भविष्य के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा जब तक सरकार टीओडी को वापस लेकर पूर्व में हुई भर्ती प्रक्रिया का रिटर्न नहीं कराती है l हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा l वहीं इस दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को भी युवाओ को शान्त कराने में खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा, आंदोलन स्थल पर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह तमाम पुलिस फ़ोर्स के साथ डटे रहे l

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुखीढांग के समीप कार अनियंत्रित हो खाई में गिरी,दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत जबकि तीन अन्य हुए घायल

इस दौरान राजेंदर प्रसाद, शंकर सिंह महर, बादल सिंह महर, हिमालय सिंह, प्रकाश सिंह महर, योगेश सिंह, मनोज राम, गौरव भट्ट, अमन मौर्य, करन, राहुल, अजय गड़कोटी, सुनील जोशी, सुन्दर सिंह, कमल ठाकुर, साहिल नेगी सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles