अग्निपथ भर्ती योजना मामले में टनकपुर के नेशनल हाइवे पर युवाओ ने लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित कर जताया विरोध, जाम खुलाने में पुलिस के छूटे पसीने

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर में शुक्रवार को अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में तमाम युवाओ ने पीलीभीत चुंगी के नॅशनल हाइवे पर हंगामेदार प्रदर्शन किया, आक्रोशित युवाओ ने लगभग दो घंटे यातायात बाधित किया, जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गये वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को भी युवाओ को मानाने में घंटो लग गये l युवाओ के आक्रोश को देखते हुए बनबसा से भी पुलिस फ़ोर्स बुलाया गया l युवाओ ने दो टूक कहा अग्निपथ योजना युवाओ के भविष्य के साथ छलावा है l उन्होंने ऐलान किया सरकार जब तक ये फरमान वापिस नहीं लेती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में अग्निपथ भर्ती योजना को शुरू करने के ऐलान से बवाल मच गया है l जगह जगह युवाओ द्वारा उग्र प्रदर्शन किये जा रहे है lसरकार के लिए यह योजना गले की हड्डी बनती जा रही है l इस योजना का जहां पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है तो वहीं टनकपुर में भी युवाओं ने इसके खिलाफ हंगामेदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय राज मार्ग में जाम लगा दिया, जिसको खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी l सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी l इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वालो को खासी फजीहत का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

प्रदर्शन कारी युवाओं ने कहा की पिछले 2 वर्षो से वह सेना भर्ती की लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने लिखित परीक्षा को रद्द कर पूरे देश में टीओडी योजना को लागू कर दिया है जो देश के युवाओं के भविष्य के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा जब तक सरकार टीओडी को वापस लेकर पूर्व में हुई भर्ती प्रक्रिया का रिटर्न नहीं कराती है l हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा l वहीं इस दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को भी युवाओ को शान्त कराने में खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा, आंदोलन स्थल पर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह तमाम पुलिस फ़ोर्स के साथ डटे रहे l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

इस दौरान राजेंदर प्रसाद, शंकर सिंह महर, बादल सिंह महर, हिमालय सिंह, प्रकाश सिंह महर, योगेश सिंह, मनोज राम, गौरव भट्ट, अमन मौर्य, करन, राहुल, अजय गड़कोटी, सुनील जोशी, सुन्दर सिंह, कमल ठाकुर, साहिल नेगी सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *