बनबसा में पुलिस ने नशे के सौदागरों के कब्जे से अफीम और स्मैक बरामद कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार,पकड़े गए नशे के सौदागर उधम सिंह नगर जिले के है निवासी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा पुलिस ने दो लोगो के कब्जे से 101.50 ग्राम स्मैक व 292.55 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया है, दोनों तस्कर पडोसी जिले उधमसिंहनगर के बताये जा रहे है l पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने इस बाबत जानकारी मीडिया को दी।

Advertisement

सीओ वर्मा के अनुसार पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी मात्रा में स्मैक व अफीम बरामद की है।
थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को गड़ीगोठ जाने वाले मार्ग पर मोटरसाईकिल संख्या-Uk06X-1404 में 02 अभियुकतो 38 वर्षीय ताबिर अहमद पुत्र मंजूर अहमद, निवासी जेल कैम्प रोड, वार्ड न0-05, थाना सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 101.50 ग्राम स्मैक तथा 29 वर्षीय अफजल अहमद पुत्र इकबाल अहमद, निवासी ग्राम द्यूरी, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 292.55 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ थाना बनबसा में धारा 08/18/21 पंजीकृत किया गया। वही तस्करी के उपयोग में लायी गयी बाइक को सीज किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, चौकी प्रभारी शारदा बैराज हेमन्त सिंह कठैत, हे0कानि0 कमल कुमार, हे0कानि0 नरेन्द्र सिंह, कानि0 दलीप कुमार, जगदीश कन्याल व ज्योति कन्याल शामिल रहीं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *