बनबसा में पुलिस ने नशे के सौदागरों के कब्जे से अफीम और स्मैक बरामद कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार,पकड़े गए नशे के सौदागर उधम सिंह नगर जिले के है निवासी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा पुलिस ने दो लोगो के कब्जे से 101.50 ग्राम स्मैक व 292.55 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया है, दोनों तस्कर पडोसी जिले उधमसिंहनगर के बताये जा रहे है l पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने इस बाबत जानकारी मीडिया को दी।

सीओ वर्मा के अनुसार पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी मात्रा में स्मैक व अफीम बरामद की है।
थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को गड़ीगोठ जाने वाले मार्ग पर मोटरसाईकिल संख्या-Uk06X-1404 में 02 अभियुकतो 38 वर्षीय ताबिर अहमद पुत्र मंजूर अहमद, निवासी जेल कैम्प रोड, वार्ड न0-05, थाना सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 101.50 ग्राम स्मैक तथा 29 वर्षीय अफजल अहमद पुत्र इकबाल अहमद, निवासी ग्राम द्यूरी, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 292.55 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ थाना बनबसा में धारा 08/18/21 पंजीकृत किया गया। वही तस्करी के उपयोग में लायी गयी बाइक को सीज किया गया l

पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, चौकी प्रभारी शारदा बैराज हेमन्त सिंह कठैत, हे0कानि0 कमल कुमार, हे0कानि0 नरेन्द्र सिंह, कानि0 दलीप कुमार, जगदीश कन्याल व ज्योति कन्याल शामिल रहीं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles