बनबसा आर्मी केंट में सेना के जवान ने सन्दिग्ध परिस्थिति में फाँसी लगा कि आत्महत्या,मूल रूप से जम्मू कश्मीर का निवासी था मृतक जवान,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नारायण दत्त भट्ट-

बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के बनबसा आर्मी केंट में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।सेना का जवान जहां 30 सितंबर को छुट्टी से वापस बनबसा आर्मी केंट में ड्यूटी ज्वाइन करने आया था।वही कोविड नियमो के तहत क्वारन्टीन अवधि के दौरान अपने कमरे में फाँसी में झूलता पाया गया।बनबसा पुलिस ने जवान के शव को केंट परिसर से अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल में रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप

फिलहाल इस मामले में जवान के फांसी लगाए जाने के पीछे के कारणों की जांच चल रही है।वही आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक बनबसा के आर्मी क्षेत्र में तैनात 8-जैकलाई रेजिमेंट के 44 वर्षीय सुभाष चंद्र मूल रूप से जम्मू कश्मीर के निवासी हैं। वह कुछ समय से बनबसा के आर्मी कैंट एरिया में हवलदार के पद पर तैनात थे। जानकारी के अनुसार सुभाष पिछले माह सितंबर में छ़ुट्टी पर घर गए थे। जिसके बाद वह 30 सितंबर को छुट्टी पूरी कर से वापस बनबसा केंट लौट आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने डोल आश्रम में श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास के श्री पीठम स्थापना महोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा मानसखंड मंदिर माला मिशन: मुख्यमंत्री

जहां कोविड-19 नियमों के तहत उन्हें अलग कमरे में 14 दिनों तक के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था। बुधवार को जब ड्यूटी पर तैनात जवान उनके कमरे की तरफ गए तो वह हैरान रह गए। सुभाष का शव फंदे से लटका मिला। जिसके बाद जवानों ने इसकी जानकारी स्टाफ को दी। जवान के शव को सेना व स्थानीय पुलिस टनकपुर अस्पताल ले आई है। जवान के आत्महत्या की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।फिलहाल पुलिस व सेना जहां जवान के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।वही सेना के इस दौरान फोन के माध्यम से किन किन से वार्ता हुई उन पहलुओं को भी जांचा जा रहा है।वही सेना के जवान के शव को फिलहाल पोस्टमार्डम हेतु टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles