बनबसा आर्मी केंट में सेना के जवान ने सन्दिग्ध परिस्थिति में फाँसी लगा कि आत्महत्या,मूल रूप से जम्मू कश्मीर का निवासी था मृतक जवान,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नारायण दत्त भट्ट-

बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के बनबसा आर्मी केंट में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।सेना का जवान जहां 30 सितंबर को छुट्टी से वापस बनबसा आर्मी केंट में ड्यूटी ज्वाइन करने आया था।वही कोविड नियमो के तहत क्वारन्टीन अवधि के दौरान अपने कमरे में फाँसी में झूलता पाया गया।बनबसा पुलिस ने जवान के शव को केंट परिसर से अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल में रखवा दिया है।

फिलहाल इस मामले में जवान के फांसी लगाए जाने के पीछे के कारणों की जांच चल रही है।वही आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक बनबसा के आर्मी क्षेत्र में तैनात 8-जैकलाई रेजिमेंट के 44 वर्षीय सुभाष चंद्र मूल रूप से जम्मू कश्मीर के निवासी हैं। वह कुछ समय से बनबसा के आर्मी कैंट एरिया में हवलदार के पद पर तैनात थे। जानकारी के अनुसार सुभाष पिछले माह सितंबर में छ़ुट्टी पर घर गए थे। जिसके बाद वह 30 सितंबर को छुट्टी पूरी कर से वापस बनबसा केंट लौट आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

जहां कोविड-19 नियमों के तहत उन्हें अलग कमरे में 14 दिनों तक के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था। बुधवार को जब ड्यूटी पर तैनात जवान उनके कमरे की तरफ गए तो वह हैरान रह गए। सुभाष का शव फंदे से लटका मिला। जिसके बाद जवानों ने इसकी जानकारी स्टाफ को दी। जवान के शव को सेना व स्थानीय पुलिस टनकपुर अस्पताल ले आई है। जवान के आत्महत्या की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।फिलहाल पुलिस व सेना जहां जवान के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।वही सेना के इस दौरान फोन के माध्यम से किन किन से वार्ता हुई उन पहलुओं को भी जांचा जा रहा है।वही सेना के जवान के शव को फिलहाल पोस्टमार्डम हेतु टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में भेज दिया गया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles