बनबसा के बेलबंदगोठ में विगत चार पीढ़ियों से बसे लोगो को कैनाल विभाग ने हटने का दिया नोटिस,स्थानीय लोगो में मचा हड़कंप,स्थानीय बस्ती वासियों ने सीएम धामी से लगाई मदद की गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा के बेलबंदगोठ में विगत चार पीढ़ियों से बसे लगभग 70 परिवारों को यूपी के कैनाल विभाग ने एक सप्ताह के भीतर अपने आशियाने खाली कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया है, जिससे समूची बस्ती में हड़कंप मच गया है.

कैनाल भूमि खाली करने के यूपी सिंचाई विभाग के नोटिस पर स्थानीय लोगो ने कहा कैनाल विभाग में चार पीढ़ी पहले से हमारे पूर्वजो ने अंग्रेजो के ज़माने से काम किया है, उसके बाद से हम लोग यही पर उत्तराखंड सरकार की मूलभूत सुविधाओं का उपयोग करते हुए रह रहे है।आखिर अब जाए तो कहा जाए।बेदखली के नोटिस से सभी परिवारों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

यूपी कैनाल बेलबंध गोठ बस्ती बनबसा

यूपी कैनाल बेलबंध गोठ बस्ती निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नेत्रपाल सिंह चौहान सहित तमाम लोगो ने मीडिया को बताया की सन 1920 में शारदा बैराज का कार्य शुरू हुआ और 11 दिसम्बर 1928 को बैराज का उद्घाटन हुआ, लगभग 103 वर्षो से इन परिवारों के पूर्वज यही पर निवासरत रहे और आज उनकी पीढ़िया यहाँ पर रह रही है, जिन्हे कैनाल विभाग उत्तर प्रदेश ने यहाँ से हटने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है l यहाँ के लोगो ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अतिक्रमण के नाम पर गरीबो को न उजाड़े जाने की गुहार की है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सात दिन में हटने के नोटिस के बाद स्थानीय बस्तीवासी दहसत में है।स्थानीय लोगो के अनुसार उनकी बस्ती में सरकारी स्कूल,आंगनबाड़ी,बिजली सड़क सहित सभी सुविधाए सरकार ने दी है।लेकिन अब उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग उन्हे बेदखली का नोटिस दे उन्हे हटने को कह रहा है।यह कहा तक न्याय संगत है।स्थानीय लोगो ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व चंपावत विधायक पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उनको इस मुसीबत से निकाले जाने की मार्मिक गुहार भी लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles