चंपावत जनपद में 26 जुलाई कारगिल दिवस शौर्य दिवस पर आयोजन को लेकर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने ली बैठक,बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा हुई तय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जुलाई, 2022 कारगिल शौर्य दिवस के रूप में हर्षाे उल्लास के साथ मनाए जाने के लिए की जानी वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सैनिक कल्याण सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल (सेवानिवृत्त) वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने अवगत कराया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कारगिल शौर्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शौर्य दिवस का आयोजन शहीद स्मारक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट:डाइट में चल रहे डीएलएड प्रशिक्षुओ का सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एंड गाइड कैप्टन शिविर का हुआ समापन,प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान को किया साझा

रोडवेज बस अड्डे चंपावत से प्रातः 8 बजे से शहीद स्मारक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय प्रांगण तक स्कूल का बैंड एवं एनसीसी बच्चों का मार्च पास्ट होगा। साथ ही माल्यार्पण एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। व कारगिल योद्धा सैनिक दान सिंह मेहता का सम्मान व जनपद के वीर सपूतों के परिजनों आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय शिक्षण संस्थानों में कारगिल युद्ध में शहीद हमारे वीर सपूतों के साहस पराक्रम एवं बलिदान पर छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिता कराई जाएंगी। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्रो को भी सम्मानित किया जाएगा।शिक्षा विभाग द्वारा ओपन तथा विभिन्न वर्ग में दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी चम्पावत हेमंत कुमार वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं वह समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। संबंधित विभाग दिए गए दायित्वों को समय पर पूर्ण करें।बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल(सेवानिवृत्त) बी पी भट्ट,पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत,मुख्य शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रधानाचार्य जवाहन नवोदय विद्यालय खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी
उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  काला पुल शारदा नहर में डूब रही महिला के लिए एसएसबी जवान बने देवदूत,नहर में डूब रही महिला की बचाई जान,महिला को नदी से निकाल उसके परिजनों के किया सपुर्द

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles