चंपावत जनपद में 26 जुलाई कारगिल दिवस शौर्य दिवस पर आयोजन को लेकर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने ली बैठक,बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा हुई तय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जुलाई, 2022 कारगिल शौर्य दिवस के रूप में हर्षाे उल्लास के साथ मनाए जाने के लिए की जानी वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सैनिक कल्याण सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल (सेवानिवृत्त) वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने अवगत कराया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कारगिल शौर्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शौर्य दिवस का आयोजन शहीद स्मारक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

रोडवेज बस अड्डे चंपावत से प्रातः 8 बजे से शहीद स्मारक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय प्रांगण तक स्कूल का बैंड एवं एनसीसी बच्चों का मार्च पास्ट होगा। साथ ही माल्यार्पण एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। व कारगिल योद्धा सैनिक दान सिंह मेहता का सम्मान व जनपद के वीर सपूतों के परिजनों आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय शिक्षण संस्थानों में कारगिल युद्ध में शहीद हमारे वीर सपूतों के साहस पराक्रम एवं बलिदान पर छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिता कराई जाएंगी। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्रो को भी सम्मानित किया जाएगा।शिक्षा विभाग द्वारा ओपन तथा विभिन्न वर्ग में दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

अपर जिलाधिकारी चम्पावत हेमंत कुमार वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं वह समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। संबंधित विभाग दिए गए दायित्वों को समय पर पूर्ण करें।बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल(सेवानिवृत्त) बी पी भट्ट,पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत,मुख्य शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रधानाचार्य जवाहन नवोदय विद्यालय खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी
उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *