चंपावत में कांग्रेस प्रत्यासी के समर्थन में सोमवार से मोर्चा संभालेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत,24से28मई तक चम्पावत में करेंगे हरीश रावत प्रचार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- सोमवार शाम को चंपावत पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे जा रहे है। कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत कांग्रेस प्रत्यासी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में जनसंपर्क व जनसभाओं में प्रतिभाग करेंगे।

हरीश रावत ने कहा कि उनका मन नही था कि वो चंपावत जाएं लेकिन भाजपा के चंपावत चुनाव में कांग्रेस के सरेंडर के बयान के बाद वह खुद मोर्चा संभालने चम्पावत निकल रहे हैं। सोमवार की शाम तक हरीश रावत चंपावत विधानसभा में पहुंच कांग्रेस का प्रचार शुरू करेंगे।

पूर्व सीएम हरीश रावत 24 से 28 मई तक चम्पावत विधानसभा में भ्रमण कर जनसंपर्क और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने कॉंग्रेस पर चम्पावत उपचुनाव में सरेंडर करने का बयान दिया था।जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चम्पावत में भाजपा को चुनौती देने पहुंच रहे है। हम आपको बता दे की सोमवार को चम्पावत उपचुनाव में भाजपा प्रत्यासी सीएम पुष्कर धामी भी चम्पावत विधानसभा में मौजूद रह पहाड़ से लेकर मैदान तक चुनाव प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जेईई मेन्स परीक्षा में डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राओं की प्रतिभा का जलवा,डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के 17 छात्रों ने की जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण,स्कूल प्रबंधन व शिक्षको में खुशी की लहर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles