चंपावत जिले में ऐसा भी गांव है जहां लोग रहते तो चम्पावत में ,वोट देते हैं अल्मोड़ा जिले में,आप भी जाने किस गांव के है वो मतदाता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत) – पाटी ब्लाक के अंतर्गत फुलाराकोट ऐसी ग्राम पंचायत है जिसकी आधी आबादी पनार नदी के पार अल्मोड़ा जिले में रहती है। स्थानीय राजनीतिक कारणों से यहां के लोग 10 वर्षों तक मताधिकार से वंचित रहे ।बाद में यहां के लोग अल्मोड़ा जिले के लिए वोट करने लगे। जबकि उनके मूल ग्राम पंचायत फुलारा कोट चंपावत जिले का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।

उधर इसी जिले थापलागूठ ग्राम पंचायत है जहां आदि आबादी पनार पर यानी अल्मोड़ा जिले में शामिल है। हालांकि यहां के लोग वोट दे सकें इसके लिए थापलागूठ इस दफा मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया है। पहले यह गांव चौड गुठ ग्राम पंचायत में शामिल था ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा की सरजमी पर पहली बार मुस्लिम समाज में हुआ सामूहिक निकाह का भव्य आयोजन,तंजीम उलेमा ए अहले सुन्नत सामाजिक इस्लामिक संस्था ने गरीब बेसहारा 07 बेटियो का कराया निकाह, हजारों लोग के साथ उप नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी सहित शहर के प्रमुख लोगो ने सामूहिक निकाह आयोजन में की शिरकत।

वर्ष 2013 में थपला गुठ ग्राम पंचायत से आस्तित्व में आई । यह बात अलग है कि यहां पहुंचने के लिए मतदान पार्टियों को लंबा सफर तय करना पड़ेगा ।जिसके लिए आज मतदान पार्टी अल्मोड़ा जिला होते हुए यहाँ पहुंचेंगे ।इसी प्रकार अल्मोडा व चंपावत जिले का विभाजन करने वाली पनार नदी के पार सिव्योली ग्राम पंचायत भी है। जिसके लोग चंपावत जिले के लिए वोट देते है ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा की सरजमी पर पहली बार मुस्लिम समाज में हुआ सामूहिक निकाह का भव्य आयोजन,तंजीम उलेमा ए अहले सुन्नत सामाजिक इस्लामिक संस्था ने गरीब बेसहारा 07 बेटियो का कराया निकाह, हजारों लोग के साथ उप नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी सहित शहर के प्रमुख लोगो ने सामूहिक निकाह आयोजन में की शिरकत।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles