चंपावत जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल यूनिट द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर तीन चरणों में चलाये गये आपरेशन मुक्ति अभियान का टनकपुर में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने किया समापन,भिक्षा वृति बाल श्रम रोकथाम कर 35बच्चो को जोड़ा गया शिक्षा के साथ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
ऑपरेशन मुक्ति अभियान का टनकपुर में समापन

टनकपुर (उत्तराखंड)- ऑपरेशन मुक्ति ” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” थीम के साथ पूरे जिले में तीन चरणों में चलाये गये ऑपरेशन मुक्ति का सीओ कार्यालय प्रांगण में पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा ने समापन किया।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल यूनिट बनबसा द्वारा इस मुहिम में अभियान चला जिले भर के 35बच्चो को बाल भिक्षा वृति व बाल श्रम से हटा शिक्षा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया गया।पुलिस अधीक्षक पींचा ने भी इस अभियान के सफल होने पर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रशंसा की।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि डीजीपी उत्तराखंड के निर्देश पर आपरेशन मुक्ति अभियान तीन चरणों में चलाया गया था, जिसका चम्पावत जिले में अब समापन किया गया है l इस अभियान के तहत पूरे जिले में पहले चरण में लगभग एक हजार बच्चो से बातचीत करके 35 बच्चों का चयन किया जो स्कूल नहीं पा रहे थे l उन्हें और उनके परिजनों को जागरूक किया गया, दूसरे चरण में काउंसलिंग व तीसरे चरण में बच्चो को स्कुल जाने के लिए उनका एडमिशन कराया गया, उन्होंने कहा इस अभियान के तहत 35 बच्चो को स्कुल भेजा गया है, ये वास्तव में एक सफल अभियान रहा है जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।

एसपी देवेंद्र पींचा अभियान मुक्ति के समापन पर बच्चो को स्कूल बैग व कॉपी किताब वितरित करते हुए

इस दौरान सीओ अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा, प्रभारी निरीक्षक AHTU शांति कुमार गंगवार, गणेश विष्ट, सुभाष कुमार,मनोज पांडे,अभिनंदन ,राजेंद्र प्रसाद, महिला कांस्टेबल उमा व ममता गोस्वामी सहित चिन्हित बच्चे व उनके परिजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page