टनकपुर (उत्तराखंड)- ऑपरेशन मुक्ति ” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” थीम के साथ पूरे जिले में तीन चरणों में चलाये गये ऑपरेशन मुक्ति का सीओ कार्यालय प्रांगण में पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा ने समापन किया।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल यूनिट बनबसा द्वारा इस मुहिम में अभियान चला जिले भर के 35बच्चो को बाल भिक्षा वृति व बाल श्रम से हटा शिक्षा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया गया।पुलिस अधीक्षक पींचा ने भी इस अभियान के सफल होने पर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रशंसा की।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि डीजीपी उत्तराखंड के निर्देश पर आपरेशन मुक्ति अभियान तीन चरणों में चलाया गया था, जिसका चम्पावत जिले में अब समापन किया गया है l इस अभियान के तहत पूरे जिले में पहले चरण में लगभग एक हजार बच्चो से बातचीत करके 35 बच्चों का चयन किया जो स्कूल नहीं पा रहे थे l उन्हें और उनके परिजनों को जागरूक किया गया, दूसरे चरण में काउंसलिंग व तीसरे चरण में बच्चो को स्कुल जाने के लिए उनका एडमिशन कराया गया, उन्होंने कहा इस अभियान के तहत 35 बच्चो को स्कुल भेजा गया है, ये वास्तव में एक सफल अभियान रहा है जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।
इस दौरान सीओ अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा, प्रभारी निरीक्षक AHTU शांति कुमार गंगवार, गणेश विष्ट, सुभाष कुमार,मनोज पांडे,अभिनंदन ,राजेंद्र प्रसाद, महिला कांस्टेबल उमा व ममता गोस्वामी सहित चिन्हित बच्चे व उनके परिजन मौजूद रहे।