कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आई तो 200 यूनिट तक बिजली फ्री: हरीश रावत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी(नैनीताल)- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी के हल्दूचौड़ स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुगाॅपाल के आवास पहुंचे। उन्होंने इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार 200 यूनिट तक बिजली प्रदेश की जनता को मुफ्त देगी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई

पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश रावत ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। अगर सत्ता में आए तो कांग्रेस सरकार 100 यूनिट से लेकर 200 यूनिट बिजली प्रदेश की जनता को फ्री देगी।कर्मकार बोर्ड में हुए करोड़ों के घोटाले का जिक्र करते हुए रावत ने भाजपा सरकार पर सीधा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के राज ने जनता के पैसे की बंदरबांट हुई हैं। उन्हें इसका जवाब देना ही होगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

बागियों की कांग्रेस में वापसी पर हरीश रावत ने कहा कि बागी जब प्रदेश की जनता से माफी मांगेंगे तभी उनकी कांग्रेस पर वापसी हो पाएगी। बाकी की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष पर छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में सीधा मुकाबला भाजपा से है। आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में आने के लिए अभी और लंबा इंतजार करना होगा।इस दौरान हल्दूचौड़ पहुंचने पर पूवॅ कैबिनेट मंत्री हरीश दुगाॅपाल के समेत दर्जनों कायॅकताॅ मौजूद थे।

[smartslider3 slider=”2″]
यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles