सीएम के निर्देश के क्रम में नवामी गंगे टीम ने किया टनकपुर क्षेत्र के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्य व बनबसा के मोक्ष व स्नान घाट निर्माण कार्य का सर्वे

टनकपुर(उत्तराखंड)-सीएम पुष्कर धामी के निर्देश के क्रम में नवामी गंगे टीम ने टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्य व बनबसा के मोक्ष व स्नान घाट निर्माण कार्य का सर्वे कार्य किया।सीएम धामी के निर्देश के क्रम में अपर सचिव, पेयजल नमामि गंगे उदय राज सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुमाऊँ मण्डल के जनपद चंपावत के शारदा नदी के तट पर टनकपुर नगर में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्य एवं बनबसा नगर में मोक्ष एवं स्नान घाट निर्माण नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जाने हेतु सर्वे टीम जनपद चंपावत भेजी गयी।

टीम ने टनकपुर पहुंचकर सर्वप्रथम सर्वे टीम द्वारा बूम घाट, किरोला नाला, शारदा घाट, का सर्वे किया गया, जिसके दौरान सर्वे टीम द्वारा टनकपुर में शारदा नदी के तट के निकट रिवर फ्रन्ट कार्य हेतु सम्पूर्ण संभावनाएं, पर्यटन, स्नान घाट एवं मोक्ष घाटों का जायजा लिया गया। सर्वे टीम के साथ उक्त सर्वे के दौरान सिंचाई विभाग, नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सर्वे टीम द्वारा टनकपुर में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्यों के सम्बन्ध में वहां के स्टेकहोल्डर, जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर जानकारियां प्राप्त की गयी।


इस दौरान जिला प्रशासन से हिमांशु कफल्टिया, उपजिलाधिकारी, विपिन कुमार नगर पालिका अध्यक्ष, टनकपुर, राहुल कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका, सिंचाई विभाग से विजयपाल सिंह, सहायक अभियन्ता, वसीम जावेद अली, अपर सहायक अभियन्ता एवं नमामि गंगे उत्तराखण्ड से पूरन चन्द कापडी, अमित शर्मा एवं विवरण जी मौजूद रहे।

उक्त के अतिरिक्त सर्वे टीम द्वारा जनपद चम्पवात के बनबसा में बनबसा मैत्री बैराज में स्नान एवं मोक्ष घाट के निर्माण कार्यों हेतु सर्वे किया गया, जिस दौरान सर्वे टीम द्वारा बनबसा में स्नान एवं मौक्ष घाट विकसित किये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गयी।


