सूबे की राजधानी देहरादून में एक ही परिवार के पांच लोगो की निर्मम हत्या से फैली सनसनी,जाने कौन निकला हत्यारा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- राजधानी देहरादून के रानीपोखरी स्थित नागाघेरा क्षेत्र से आज सुबह सुबह बेहद जघन्य अपराध की सूचना सामने आई है। एक व्यक्ति ने घर के चाकू से अपने ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के आरोपी महेश कुमार ने अपनी माँ पत्नी और तीन बेटियों की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी है।इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।
आरोपी हत्यारे महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शवों को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

हत्यारोपी महेश पुलिस की गिरफ्त में

इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस हत्याकांड के पीछे परिवारिक क्लेश की बात सामने आ रही है।हालाकि पुलिस हत्या की मुख्य वजहों को लेकर हत्यारे से गहन पूछताछ कर रही है।फिलहाल राज्य की राजधानी में घटित हुए निर्मम हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

इस हत्याकांड के बारे में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश का निवासी है। हत्या की वजह क्या रही होगी ये आरोपी से पूछताछ के बाद पता चलेगा। जानकारी के अनुसार मृतकों में आरोपी की 3 पुत्री, माता व आरोपी की पत्नी शामिल है। हत्या के पीछे असली वजह का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी की थाना रानीपोखरी के नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी है। उक्त सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय पुलिस बल मौके पर पहुँचे। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

रानी पोखरी क्षेत्र में हुई घटना में आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा कि आरोपी की एक बेटी बुआ के घर गई थी, उसकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

नाम पता मृतक –
1- बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी)
2- नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी)
3- अपर्णा, उम्र 13 वर्ष ( पुत्री)
4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री)
5- स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री)

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page