आईपीएल 2020 में अंपायर पश्चिम पाठक के खिलाड़ियों से ज्यादा चर्चे,जाने क्या है वजह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

इंटरनेशन डेस्क- आईपीएल के इस सीजन में भले ही मैदान में दर्शक ना हो लेकिन आईपीएल मैच का दर्शक भारत सहित विश्व भर में आनंद उठा रहे है।इस बार के आईपीएल मैच में एक अंपायर ऐसे भी है जिनकी चर्चा उनके स्टाइल की वजह से इस बार खिलाड़ियों से ज्यादा हो चली है।

जी हां हम बात कर रहे है अंपायर पश्चिम पाठक की।जिन्होने आईपीएल के 2020 SRH vs KKR के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में अंपायरिंग कर सबका ध्यान खींचा है।आईपीएल के इस मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसकी चर्चा खिलाड़ियों से ज्यादा हो रही है।इस मैच में अंपायरिंग कर रहे पश्चिम पाठक का अंदाज फैन्स को लुभा रहा है।अंपायर पश्चिम पाठक के लंबे वालों का लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पश्चिम पाठक को लेकर ट्विटर पर मीम्स भी बन रहे हैं।हम आपको बता दें इससे पहले अंपायर पश्चिम पाठक भारत के घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग कर चुके हैं।. विजय हजारे ट्रॉफी में पश्चिम पाठक हेलमेट पहनकर अंपायरिंग की थी जिसकी चर्चा खूब हुई थी।

2015 में पश्चिम पाठक अंपायरिंग करते समय हेलमेट पहनने वाले पहले भारतीय अंपायर बने थे. उन्होंने तब घरेलू सीजन के विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान हेलमेट पहना था. दरअसल, उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान साथी अंपायर को सिर पर गेंद लगते देखा था।जिसके बाद उन्होंने अंपायरिंग के दौरान सर पर हेलमेट पहनने का निर्णय लिया था।43 साल के पश्चिम पाठक 2014 से इंडियन प्रीमियर लीग में अंपायरिंग कर रहे हैं. यह उनका आठवां मैच था. उन्होंने 2012 में दो महिला वनडे इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग की।फिलहाल अंपायर पश्चिम पाठक दर्शकों में अपनी स्टाइल व लंबे बालों की वजह से चर्चाओं में है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles