यूक्रेन के खारकिव में फसी मेडिकल छात्रा उत्तराखंड की बेटी सौम्या दीपक की सरकार से गुहार,यूक्रेन के बिगड़ते हालातो से जल्द वतन वापसी कराए भारत सरकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
यूक्रेन में फसी उत्तराखंड की बेटी सौम्या दीपक का भारत सरकार को संदेश

खटीमा(उत्तराखंड) – रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालातों में जहां भारतीय मेडिकल छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वही उत्तराखंड की बेटी रामनगर निवासी सौम्या दीपक ने यूक्रेन के खारकिव से वॉइस मैसेज जारी कर भारत सरकार से यूक्रेन के बिगड़ते हालातों के बीच जल्द से जल्द वतन वापसी कराए जाने की गुहार लगाई है।

यूक्रेन के खार कीव में फंसे भारतीय मेडिकल छात्र

उत्तराखंड के रामनगर जिला नैनीताल निवासी दीपक गौड़ की पुत्री सौम्या दीपक जहां यूक्रेन के खारकिव इलाके में एमबीबीएस की प़ढाई कर रही है। वहीं वर्तमान में यूक्रेन में युद्ध के हालातों के बीच फंसी हुई है। यूक्रेन में फंसी सौम्या दीपक ने अपने वॉइस मैसेज में बताया कि यूक्रेन के खारकिव इलाके में जहां लगातार हालत बिगड़ रहे हैं वहीं रूस सेना के द्वारा उस इलाके में बमबारी की जा रही है। हालांकि वह अभी सुरक्षित है।लेकिन खाने पीने सहित सुरक्षा संबंधी चिंताएं अब बिगड़ते हालातो के बीच बड़ने लगी है। सौम्या ने अपने मैसेज में भारत सरकार व विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है कि उन्हें समय रहते जल्द से जल्द वतन वापसी कराई जाए।

यूक्रेन के खार कीव में फंसे भारतीय मेडिकल छात्र

हम आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसी सौम्या दीपक के खटीमा निवासी उनके मामा संजय खोलिया ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी भांजी जो कि यूक्रेन में वर्तमान में युद्ध के हालातों के बीच फंसी हुई है ।उसे जल्द से जल्द एअरलिफ्ट करा कर भारत लाए जाने की गुहार लगाई है। सौम्या दीपक के यूक्रेन में फंसे होने के चलते जहां उनके माता पिता बेहद चिंतित है। वही अपनी बेटी के जल्द भारत सुरक्षित पहुंचने की बाट जोह रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: चैतोला मेले में हजारों लोग चोमू देवता की भव्य शोभायात्रा के बने साक्षी,दो बजे मडगांव से शुरू हुई शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह स्थानीय लोगो ने किया भव्य स्वागत

हालांकि यूक्रेन से भारत सरकार द्वारा लगातार मेडिकल छात्रों को सुरक्षित लाए जाने का क्रम शुरू हो चुका है लेकिन अभी भी यूक्रेन के कई युद्ध से प्रभावित इलाकों में फंसे मेडिकल छात्रों को वतन वापसी को लेकर चिंता सता रही हैं। जिसके चलते यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र वीडियो संदेश के माध्यम से भारत सरकार से जल्द वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles