

खटीमा(उत्तराखंड)- उलेमा-ए-अहले सुन्नत संस्था के बैनर तले खटीमा मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि भेजकर मानवता की एक सुंदर मिसाल पेश की गई है। विगत दिनों पंजाब में आई बाढ़ के मंजर ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। बाढ़ से पंजाब में भारी तबाही हुई और लोगों का जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया।
भारी संख्या में लोगों के घर, मकान, मवेशी, समान, खेतों में खड़ी फसलें बाढ़ की भेंट चढ़ गई। वहीं बाढ़ की त्रासदी में अनगिनत लोगों की जानें चली गई और कई गांवो का नामोनिशान मिट गया। बाढ़ प्रभावितों के खाने का अनाज, पीने का साफ पानी, पहनने के लिए कपड़ा अन्य जरूरी सामान सब कुछ बर्बाद हो गया।
ऐसे स्थिति में अपने नैतिक कर्तव्य और मानवता का परिचय देते हुए तमाम लोग और संगठन पंजाब के बाढ़ पीड़ितों का सहारा देने के लिए आगे आए। तमाम लोग और संगठन पंजाब की मदद कर रहे हैं। वहीं मुस्लिम समाज ने भी खटीमा से इस नेक काम में अपना सहयोग देने की पहल की है। ऐसी विषम परिस्थिति में मुस्लिम समाज ने भी इंसानियत, भाईचारा, प्यार, नैतिकता और मानवता का परिचय देते हुए पंजाब बाढ़ पीड़ितों को खटीमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से सहायता भेजी है।खटीमा के मुस्लिम समाज के लोगों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अपने समाज से राशि एकत्रित कर पंजाब आपदा हेतु मदद का हाथ बढ़ाया है। उलेमा-ए-अहले सुन्नत संगठन की देखरेख में मंगलवार को खटीमा गुरुद्वारा के माध्यम से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के मदद की राशि भेजी गई।
इस मौके पर मौलाना इरफानुल-हक कादरी के नेतृत्व में मुफ्ती फरयाद आलम, मुफ्ती सईद अनवर इरशादी, हाफिज शराफत अजहरी, हाफिज अब्दुल बासित, मौलाना आदील फय्याजी, नासिर खान, शमसुल हसन, रियाज अहमद मंसूरी आदि ने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा सहित गुरुद्वारे के अन्य प्रमुख लोगो के समक्ष धनराशि भेंट की,साथ ही इस आपदा की घड़ी में सभी को आगे आने की अपील की है।
वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पंजाब आपदा की घड़ी में आपदा पीड़ितों की सहायता हेतु मुस्लिम समाज के आगे आ कर मदद करने को इंसानियत व देश में भाई चारे की खूबसूरती बताया है।वही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुस्लिम समाज के इंसानियत व भाईचारे की मदद को लेकर आगे आने वाले मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगो को अंग वस्त्र भेट कर उनका सम्मान किया गया।इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा,एड रमन दीप सिंह,अमन अरोरा, नासिर खान,पप्पू अली, सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



