खटीमा में मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले हुए बुलंद,अवैध खनन रोकने गए वन कर्मियों से मारपीट,एक गिरफ्तार,मुकदमा हुआ दर्ज

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत खटीमा इलाके में मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं। खटीमा के नगरा तराई इलाके के वन क्षेत्रों में लंबे समय से मिट्टी खनन माफिया अवैध खनन को जहां लम्बे समय से अंजाम दे रहे थे।वही अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर छापा मारने गई खटीमा वन रेंज के वन कर्मियों की टीम पर खनन माफियाओं द्वारा हमला कर दिया गया।साथ ही वन दरोगा सहित एक अन्य वन्य कर्मी की वर्दी फाड़ उनके साथ जमकर अभद्रता की गई है। वन कर्मियों द्वारा खनन माफियाओं के द्वारा हमले की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के बाद एक खनन माफिया गिरफ्तार कर अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ कर सीज किया गया है।साथ ही वन विभाग द्वारा झनकईया थाने में उक्त मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

इस पूरे मामले में बीते रोज देर शाम खटीमा के नगरा तराई इलाके में खनन माफियाओं द्वारा वन दरोगा संतोष भंडारी और उत्तम राणा से मारपीट व अभद्रता कर उनकी वर्दी फाड़ दी थी। वन कर्मियों ने बमुश्किल एक खनन माफिया और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर रेंज ऑफिस में सीज कर दिया। जिस पर खनन माफियाओं द्वारा खटीमा वन रेंज कार्यालय में भी जमकर हंगामा काटा गया।वन रेंजर राजेंद्र मनराल द्वारा खटीमा कोतवाली पुलिस को सूचना देने के बाद ही अवैध खनन मामले में कार्यवाही के बाद हंगामा करने वालो को वन रेंज कार्यालय से खदेड़ा गया।

Advertisement

जबकि इस पूरे प्रकरण में झनकईया पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर मिट्टी खनन के आरोपी मान सिंह धामी व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने मिट्टी खनन आरोपी मान सिंह धामी व तीन अन्य पर आईपीसी की धारा 332, 353, 186, 504 506 के साथ 3/57 अवैध खनन व वन अधिनियम की धारा 26 में मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग द्वारा पकड़े गए मिट्टी खनन आरोपी मान सिंह धामी को पुलिस ने जहां न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके साथ ही खटीमा वन रेंज के वन रेंजर द्वारा खनन माफियाओं को चेतावनी जारी की गई है कि खटीमा वन रेंज के जंगलों में किसी भी तरह के अवैध खनन को अंजाम ना दिया जाए वरना वन महकमे द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं

फिलहाल इस पूरे प्रकरण के बाद मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा वन कर्मियों पर हमला करने के मामले में वन विभाग सकते है।साथ ही अब अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का मन बना चुका है।हम आपको बता दे की नेपाल सीमा से लगे नगरा तराई इलाके में राजनीतिक संरक्षण से फल फूल रहे अवैध मिट्टी खनन करने वाले कई खनन माफिया दिन रात जंगलों को खोद अवैध मिट्टी खनन को अंजाम दे रहे थे।वही हिम्मत कर वन विभाग द्वारा जब अवैध खनन रोकथाम के प्रयास किए गए तो वन कर्मियों को ही खनन माफियाओं के हमले को झेलने पर मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से किया शिलान्यास,
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *