खटीमा में सिटी कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी के आगे शिक्षा विभाग हुआ नतमस्तक,शिक्षा अधिकारी स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करने की नही उठा रहे जहमत,पीड़ित अभिभावकों का बीजेपी नेताओं के साथ तहसील में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा का सिटी कान्वेंट स्कूल सरकार के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाने के बावजूद भी सिस्टम को बना करने में जुटा है। पिछले एक माह से चाय शिक्षा विभाग हो या खटीमा तहसील प्रशासन स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। जबकि 3 दिन पहले खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री से अभिभावकों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद मुख्यमंत्री के कार्यवाही के कड़े निर्देश देने के बावजूद खटीमा में खंड शिक्षा अधिकारी निजी स्कूल की मनमानी को रोकने की जहमत नहीं उठा रहा।जिसके आक्रोशित होकर खटीमा तहसील में अभिभावकों के साथ भाजपा नेताओं ने निजी स्कूल के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री भुवन जोशी व वरिष्ट बीजेपी नेता किशोर जोशी ने खटीमा तहसील में सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा महंगी लीड कोर्स की किताबे बंद ना किए जाने के विरोध में अभिभावकों के साथ अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर जोरदार प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि 3 दिन पहले मुख्यमंत्री के खटीमा दौरे पर सिटी कान्वेंट स्कूल के पीड़ित अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से स्कूल द्वारा महंगी लीड कोर्स की किताबें चलाए जाने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न किए जाने की शिकायत की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने खटीमा एसडीएम को सख्त निर्देश दिए थे कि शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जल्द से जल्द इस विषय पर कार्रवाई की जाए। लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद भी खंड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नही कर रहे है। जबकि पीड़ित अभिभावक पिछले एक माह से लगातार अपनी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग और प्रशासन के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई फिलहाल नहीं हो रही है।

पीड़ित अभिभावकों के समर्थन में धरने पर बैठे वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन जोशी व किशोर जोशी ने कहा है कि सरकार के नियमों का पालन न करने वाले स्कूल के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होती है उन लोग का धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर अभिभावकों व भाजपा नेताओं ने एसडीएम से भी मुलाकात की, एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने आने वाली 20 तारीख को इस मामले में मीटिंग कर स्कूल के खिलाफ ठोस कार्रवाई की बात कही है। अजीम नियुक्त मामले में स्कूल द्वारा मनमानी किए जाने पर अब ठोस कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के आश्वासनों से आज ही जाकर खटीमा के भाजपा नेताओं ने अब इस मामले में अभिभावकों को न्याय दिलाने का बीड़ा उठा लिया है। भाजपा नेताओं के साथ कहना है कि आ गया सरकार के नियमों का शिक्षा संस्थान पालन नहीं करते वह संबंध विभाग इस मामले में उदासीन बना रहता है तो उनकी जिम्मेदारी अहम हो जाती है कि वह स्थानीय अध्यापकों को न्याय दिलाने हेतु व विभागीय अधिकारियों को उनके कर्तव्य बोध का भान कराने के लिए आंदोलन की राह चुने। भाजपा नेताओं ने जब तक अभिभावकों की मांगों को पूरा नहीं किया था तब तक अपने आंदोलन को जारी रखने की भी प्रशासन को चेतावनी दी है

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

इस अवसर पर भुवन जोशी, जिला मंत्री बीजेपी,किशोर जोशी जिला मंत्री भाजपा,सभासद गोकुल ओली,सभासद राजेश राना,हरीश वर्मा,सी एस भाटिया, पुरन सिंह, मनोज चंद,आनद सिंह,राशिद अंसारी,जितेंद्र जोशी,ठाकुर महेंद्र सिंह,जितेंद्र जोशी सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page