खटीमा में दीपावली में जुआ खेला तो खैर नही,11 सफेद पोश जुआरियों को पकड़ कड़ा संदेश दे चुकी खटीमा पुलिस

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमान्त खटीमा में बीते रोज खटीमा कोतवाली पुलिस ने सितारगंज रोड में एक रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिल पर चल रहे जुवें में छापेमारी कर खटीमा क्षेत्र के 11 सफेदपोश जुआरियों को गिरफ्तार कर कड़ा संदेश दिया है की अगर दीपावली के अवसर पर जुआ खेलते कोई भी पकड़ा गया तो उसकी खैर नही है।पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर व कोतवाल संजय पाठक ने दीपावली में जुवें की फड़ सजा लाखों का जुआ कराने व खेलने वाले पर नकेल कसनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकपर्व इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भौंर का स्थलीय निरीक्षण

बुधवार को पकड़े गए 11 जुआरियों में से जहां खटीमा के नामी व्यापारी,प्रोपर्टी डीलर व प्रतिष्ठित लोग शामिल थे।वही पुलिस ने छापेमार कार्यवाही में जुआरियों की फड़ से ताश की गद्दी व 1लाख 42 हजार 430 रुपये बरामद किए साथ ही मौके से जुआरियों के पास से 13 मोबाइल,20 हजार नगद व 6 वाहन भी बरामद किए।पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; जनपद चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध फिर बड़ी कार्यवाही,SOG टीम द्वारा वेगनार कार के अंदर से कुल 49 पेटी अवैध शराब की बरामद,बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख

वही पकड़े गए जुआरियों को जहां रात भर खटीमा कोतवाली में काटनी पड़ी।वही जुआरियों की जमानतों को कई प्रतिष्ठित लोगो का बुधवार सुबह से ही खटीमा कोतवाली में जमावड़ा लगा रहा।पकड़े गए 11 जुआरियों में से दो जुआरियों को जंहा पहले ही स्वास्थ्य का हवाला दे पहले ही निजी मुचलकों जमानत दे दी गई थी।वही अन्य 9 को कोतवाली हवालात से बाहर निकलते निकलते दोपहर हो गई।वही कोतवाल व सीओ ने पकड़े जुआरियों को कड़ी चेतावनी भी जारी की है कि है।फिलहाल खटीमा पुलिस द्वारा सफेदपोश जुआरियों को पकड़ने के बाद सख्त सन्देश दिया गया है कि अगर कोई भी दीपावली के अवसर पर जुआ खिलाते या खेलते पकड़ा गया उन्हें पुलिस द्वारा नही छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका खटीमा ने मेलाघाट रोड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटा फुटपाथ किया ध्वस्त,पालिका अध्यक्ष रामू जोशी ने मेलाघाट रोड को जाम से निजात दिलाने की कवायत की शुरू

वही जुआरियों को पकड़ने वाली टीम में सीओ मनोज ठाकुर,कोतवाल संजय पाठक,एसएसआई भुवन जोशी,उप निरीक्षक ललित मोहन रावल,उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह,उपनिरीक्षक होशियार सिंह,कॉन्स्टेबल महेंद्र डंगवाल,अनिल भारती,नवीन खोलिया,दिनेश खड़ायत,मो0शहनवाज,चंदर सिंह,नवीन रजवार,देवेंद्र सिरोला,मोहन कुमार व विजय पाल आदि टीम में शामिल रहे।

[smartslider3 slider=”2″]

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles