खटीमा में दीपावली में जुआ खेला तो खैर नही,11 सफेद पोश जुआरियों को पकड़ कड़ा संदेश दे चुकी खटीमा पुलिस

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमान्त खटीमा में बीते रोज खटीमा कोतवाली पुलिस ने सितारगंज रोड में एक रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिल पर चल रहे जुवें में छापेमारी कर खटीमा क्षेत्र के 11 सफेदपोश जुआरियों को गिरफ्तार कर कड़ा संदेश दिया है की अगर दीपावली के अवसर पर जुआ खेलते कोई भी पकड़ा गया तो उसकी खैर नही है।पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर व कोतवाल संजय पाठक ने दीपावली में जुवें की फड़ सजा लाखों का जुआ कराने व खेलने वाले पर नकेल कसनी शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement

बुधवार को पकड़े गए 11 जुआरियों में से जहां खटीमा के नामी व्यापारी,प्रोपर्टी डीलर व प्रतिष्ठित लोग शामिल थे।वही पुलिस ने छापेमार कार्यवाही में जुआरियों की फड़ से ताश की गद्दी व 1लाख 42 हजार 430 रुपये बरामद किए साथ ही मौके से जुआरियों के पास से 13 मोबाइल,20 हजार नगद व 6 वाहन भी बरामद किए।पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

वही पकड़े गए जुआरियों को जहां रात भर खटीमा कोतवाली में काटनी पड़ी।वही जुआरियों की जमानतों को कई प्रतिष्ठित लोगो का बुधवार सुबह से ही खटीमा कोतवाली में जमावड़ा लगा रहा।पकड़े गए 11 जुआरियों में से दो जुआरियों को जंहा पहले ही स्वास्थ्य का हवाला दे पहले ही निजी मुचलकों जमानत दे दी गई थी।वही अन्य 9 को कोतवाली हवालात से बाहर निकलते निकलते दोपहर हो गई।वही कोतवाल व सीओ ने पकड़े जुआरियों को कड़ी चेतावनी भी जारी की है कि है।फिलहाल खटीमा पुलिस द्वारा सफेदपोश जुआरियों को पकड़ने के बाद सख्त सन्देश दिया गया है कि अगर कोई भी दीपावली के अवसर पर जुआ खिलाते या खेलते पकड़ा गया उन्हें पुलिस द्वारा नही छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

वही जुआरियों को पकड़ने वाली टीम में सीओ मनोज ठाकुर,कोतवाल संजय पाठक,एसएसआई भुवन जोशी,उप निरीक्षक ललित मोहन रावल,उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह,उपनिरीक्षक होशियार सिंह,कॉन्स्टेबल महेंद्र डंगवाल,अनिल भारती,नवीन खोलिया,दिनेश खड़ायत,मो0शहनवाज,चंदर सिंह,नवीन रजवार,देवेंद्र सिरोला,मोहन कुमार व विजय पाल आदि टीम में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

[smartslider3 slider=”2″]

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *