खटीमा नगर में मलेरिया,डेंगू रोग से आमजन के बचाव हेतु ईस्टर इंद्रस्ट्रीज ने खटीमा नगर में कराया फॉगिंग कार्य,जनसरोकारो व सामाजिक दायित्व के प्रति जताई अपनी प्रतिबद्धता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा नगर में फागिंग का कार्य ईस्टर इंडस्ट्रीज द्वारा करवाते हुए

खटीमा(उधम सिंह नगर)- गर्मी का मौसम शुरू होते ही सीमांत क्षेत्र खटीमा नगर में मलेरिया और डेंगू के रोगों से आम जनता के बचाव हेतु खटीमा नगर में ईस्टर इंडस्ट्रीज कंपनी के द्वारा फागिंग कार्य कराया गया। कंपनी के प्रबंधक अजय मेहता के नेतृत्व में कंपनी की टीम ने खटीमा के मुख्य चौक सहित पीलीभीत रोड, सितारगंज रोड, मेलाघाट रोड, टनकपुर रोडो में फॉकिंग का कार्य करवाया। ताकि मच्छर जनित डेंगू और मलेरिया रोगों से स्थानीय लोगों को बचाया जा सके।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  विद्या भारती का प्रशिक्षण ले चुके शिक्षक आज की शैक्षिक कसौटी में दे रहे हैं अपनी अलग चमक,
राजकीय कॉलेजों में छात्रों के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं ये शिक्षक

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए स्टार कंपनी के प्रबंधक अजय मेहता ने कहा कि कंपनी द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु लगातार जहां अनेकों कार्य किए जाते रहे हैं,वही एक बार फिर खटीमा नगर में गर्मी के बढ़ने की वजह से मलेरिया व डेंगू रोगों के बचाव हेतु कंपनी द्वारा फॉकिंग का कार्य किया गया है। खटीमा की मुख्य चौक सहित नगर की चारों रोडो में जहां कंपनी कर्मचारियों ने फागिंग कार्य को संपन्न कराया है।साथ ही आगे भी कंपनी द्वारा खटीमा के विभिन्न वार्डों में इस कार्य को अनवरत जारी रखा जाएगा। ताकि स्थानीय जनता को डेंगू व मलेरिया के रोगों से बचाया जा सके।इस अवसर पर ईस्टर
कंपनी प्रबंधक अजय मेहता सुनील गुप्ता,रेडक्रॉस प्रभारी विमल कुमार सहित अन्य कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट:राजीव नवोदय विद्यालय का 19 वा वार्षिकोत्सव भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय रही कार्यक्रम की मुख्य अथिति

हम आपको बता दें कि ईस्टर इंडस्ट्रीज कंपनी के प्रबंधक अजय मेहता के द्वारा लगातार जहां कंपनी के सामाजिक दायित्व और सामाजिक सरोकारों के निर्वहन हेतु खटीमा क्षेत्र में कई सामाजिक कार्य किए जाते रहें है। वही कोरोना काल में भी ईस्टर कंपनी द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम हेतु खटीमा क्षेत्र को बेहतरीन योगदान दिया गया था। सरल कंपनी के द्वारा एक बार फिर गर्मी का मौसम शुरू होते ही खटीमा क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम हेतु फागिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है। ताकि खटीमा नगर के आसपास इलाकों में डेंगू और मलेरिया के मच्छर न पनप सकें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *