खटीमा(उत्तराखण्ड) उधम सिंह नगर जिले की सीमान्त विधानसभा खटीमा के अमाउँ क्षेत्र में करोड़ों की लागत से चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य में की जा रही अनियमितताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला है।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी व ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने निर्माण स्थल पर पहुँच जहां निर्माण अनियमितताओं का निरीक्षण किया वही खटीमा तहसीलदार के माध्यम से कार्य को रुकवा जांच की मांग की है
गौरतलब है कि सीमांत खटीमा में इन दिनों जहां खटीमा के अमाउँ क्षेत्र से मुख्य चौराहे तक लगभग 1 किलोमीटर से अधिक सड़क के दोनों तरफ करोड़ो की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। वही सौंदर्य करण के कार्य में ठेकेदार द्वारा लगातार अनियमितता बरते जाने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।पूर्व में जहां कांग्रेस ने अमाउँ क्षेत्र में ही सड़क निर्माण में खोचड़ की जगह मिट्टी डाले जाने की शिकायत प्रशासन से की थी।वही एक बार फिर अनियमितता की शिकायत पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी व ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सौन्दरकर्ण निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है।निरीक्षण के दौरान जहां नाली निर्माण में अव्वल इटो की जगह पीली ईंटों का प्रयोग होता मौके पर पाया गया।वही ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मे लगाए जाने के लिए पीली इटो की ट्राली को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पकड़ा है।
वही कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कापड़ी की शिकायत कर तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली ने मौके पर पहुँच निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है।वही कार्य मे मानक के अनुरूप सामग्री नही लगाए जाने पर कार्य को जांच हेतु रुकवा दिया गया है।जबकी इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने करोड़ो की लागत से खटीमा में चल रहे सौन्दरकरण कार्य मे अनियमितता बरते जाने की बात कह निर्माण कार्य को प्रशासन के माध्यम से रुकवाने जाने की बात कही।वही करोड़ो के सौन्दर्यकरण के कार्य मे ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर विभागीय मिलीभगत व क्षेत्रीय विधायक की इस अनैतिक कार्यो पर मौन स्वीकृति का भी आरोप लगाया।साथ ही इस तरह के सरकारी धन की बंदरबांट पर आंदोलन किये जाने की प्रशासन को चेतावनी भी दी है।जबकि दूसरी तरह ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस खटीमा बॉबी राठौर ने करोड़ो के सौन्दरकरण कार्य मे अनियमितता पर प्रशासन से जांच की मांग कर सरकारी धन के इस तरह के दुरप्रयोग पर रोक जाने को कहा है।
वही दूसरी तरह जहां स्वंयम निर्माण ठेकेदार का मुंसी निर्माण स्थल पर अव्वल की जगह गलत ईंटों को लगने की बाद कह उन्हें हटाने की बात कहता नजर आया है।वही कांग्रेस की शिकायत में पहुँचे तहसीलदार यूसफ़ अली निर्माण कार्य मे अनियमितता पर निर्माण संस्था के एई जेई को बुलाये जाने की बात कह कार्य को फिलहाल जांच हेतु रोके जाने की बात कही है।
बहरहाल हम आपको बता दें कि जहां खटीमा के अमाउँ से लेकर खटीमा मुख्य चौक तक छह करोड़ से भी अधिक लागत का सौन्दर्यकरण का कार्य शासन द्वारा वर्तमान में कराया जा रहा है।वही इस कार्य में लगातार अनियमितता के मामले सामने आने पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अब इन अनियमितताओं के को लेकर हमलावर हो चुकी है।साथ ही कांग्रेस ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल कर अब इस कार्य की प्रशासन से जांच की मांग की है। अब देखना यह होगा कि करोड़ो के निर्माण कार्य में लगातार अनियमितता मिलने पर शासन प्रशासन निर्माण संस्था के खिकफ क्या रुख अख्तियार करता है।
वही इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर,पंकज टम्टा, प्रह्लाद बोहरा,रमेश रौतेला,अंकित सिंह,अराफात अंसारी,मोहम्मद ताहिर,नईम रिजवी,राज किशोर,नरेंद्र आर्या,प्रकाश बिष्ट,लक्की सिंह आदि मौजूद रहे।