खटीमा में बैंक कर्ज के 30 बड़े बकायेदारों पर तहसील प्रशासन की होगी बड़ी कार्यवाही,बकायदारों की चल अचल संपत्ति होंगी नीलाम,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उधम सिंह नगर जिले के सीमांत तहसील प्रशासन खटीमा द्वारा बैंक कर्ज के 30 बड़े बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। लगभग ढाई करोड़ की बैंक कर्ज की वसूली को लेकर जहां तहसील प्रशासन लंबे समय से कवायद कर रहा था। लेकिन विभिन्न बैंक कर्ज के बकायेदार लंबे समय से प्रशासन को बैंक कर्ज चुकाने को लेकर चकमा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जेईई मेन्स परीक्षा में डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राओं की प्रतिभा का जलवा,डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के 17 छात्रों ने की जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण,स्कूल प्रबंधन व शिक्षको में खुशी की लहर

जिस पर अब खटीमा के तहसीलदार युसूफ अली ने सभी बैंक कर्ज के बकायेदारों पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी है।तहसीलदार के अनुसार खटीमा क्षेत्र के 30 बड़े बकायेदारों पर बैंक कर्ज न चुकाने के चलते उनकी चल अचल संपत्ति कुर्क कर उनकी नीलामी की तैयारियां प्रशासन द्वारा की जा रही है। जहां कई बार इन बकायेदारों पर दबिश देने के बाद भी जहां यह प्रशासन की पकड़ में नहीं आ पा रहे हैं। वहीं अब प्रशासन आने वाली 16 फरवरी को खटीमा तहसील क्षेत्र के 30 बड़े बकायेदारों की चल अचल संपत्ति की नीलामी करने जा रहा है।

इन सभी बकायेदारों पर लगभग ढाई करोड़ का बैंक कर्ज बकाया है।खटीमा के इन 30 बड़े बकायेदारों से वसूली प्रशासन द्वारा की जानी है। जिसकी सभी तैयारियां तहसील स्तर से कर ली गई हैं।वही आने वाली 16 फरवरी 2021 को सभी बकायेदारों की संपत्ति प्रशासन द्वारा नीलाम करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles