सीएम से गुहार लगाने बाइक से 120 किलोमीटर दूर नैनीताल से सीएम की जनसभा में खटीमा पहुंचे दर्जनों युवा,पुलिस भर्ती में जरनल युवाओं की उम्र 26वर्ष करने की लगाई गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
सीएम से खटीमा मिलने को बाइक से पहुंचे नैनीताल के दर्जनों बेरोजगार युवा

खटीमा(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को जहां अपनी विधानसभा खटीमा के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान सरकार के 5 साल विकास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की सूचना पर नैनीताल जनपद से लगभग 120 किलोमीटर बाइक से यात्रा कर दर्जनों युवा मुख्यमंत्री से अपनी गुहार लगाने खटीमा के चटिया फार्म स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे।

Advertisement

नैनीताल जनपद के दर्जनों बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री से सरकार द्वारा निकाली गई पुलिस भर्ती में जनरल युवाओं की एज को बढ़ाने की गुहार लगाने आए थे। लेकिन सीएम से मुलाकात ना होने पर उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। मीडिया से रूबरू होते हुए नैनीताल के बेरोजगार युवाओं ने कहा कि प्रदेश में 8 साल बाद पुलिस की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हुई है। लेकिन जिस टाइम पूर्व भर्ती हुई थी वह भर्ती प्रक्रिया के लिए अंडर एज थे। जिस कारण उस समय वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए। वही अब 8 साल के इंतजार के बाद भर्ती प्रक्रिया जब शुरू हुई है तो वह 26 साल में लग चुके हैं। इसलिए वो लोग पुलिस भर्ती प्रक्रिया में नियमावली के हिसाब से सम्मिलित नहीं हो सकते।

Advertisement

इसी परेशानी को लेकर उन्हें जब सूचना मिली कि मुख्यमंत्री खटीमा विधानसभा पहुंच रहे हैं तो वह उनसे मिलने वह अपनी गुहार लगाने 120 किलोमीटर की बाइक से यात्रा कर खटीमा पहुंचे हैं। हालांकि उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई है लेकिन वह मीडिया के माध्यम से गुहार लगाना चाहते हैं कि सरकार द्वारा शुरू की गई पुलिस भर्ती में जनरल युवाओं की भर्ती एज को भी लडकियो के समान इस बार 26 वर्ष किया जाए। क्योंकि उन्हें भी समानता का अधिकार हैं।पुलिस भर्ती एज बड़ने से 8 साल से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को भी पुलिस भर्ती में सम्मिलित होने का मौका मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

बेरोजगार युवाओं ने यहां तक भी कहा है कि वह देहरादून सहित कई बार सीएम को ज्ञापन सौंप चुके हैं। मुख्यमंत्री व प्रशासन के सामने अपनी आवाज भर्ती प्रक्रिया को लेकर उठा चुके हैं। लेकिन उन्हें अभी तक मायूसी ही हाथ लगी है। अगर उत्तराखंड सरकार उनकी आवाज पर भर्ती प्रक्रिया पर इसको नहीं बढ़ाती है तो उत्तराखंड के भर्ती प्रक्रिया से वंचित होने वाले युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हरगिज माफ नहीं कर पाएंगे।इसलिए सभी युवा मुख्यमंत्री से करबद्ध निवेदन करते हैं कि भर्ती प्रक्रिया में जनरल युवाओं की एज को 26 वर्ष किया जाए। ताकि वह सभी लोग इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

वही नैनीताल से खटीमा सीएम से मिलने को पहुंचने वाले बेरोजगार युवाओं में विनोद भट्ट, जितेंद्र बरगली, योगेश जोशी, अभय सिंह, संजय सिंह, सूरज केंडा, प्रशांत तिवारी, मुकेश बिष्ट, हीरा बोरा सहित दर्जनों युवक शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *