नैनीताल: कालाढूंगी में तीन बाइको की बीती देर शाम भीषण भिड़ंत,तीनो बाईकों में लगी आग,दो की मौत,दो अन्य घायल,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल(उत्तराखंड) – नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों गंभीर रूप से घायल हुए. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई. बताया जा रहा है कि तीन बाइकों की आपस में टक्कर हुई. जहां तीनों बाइकों में आग लगने के बाद आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर कोतवाली पुलिस ने 16.66 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार,हल्द्वानी निवासी स्मैक तस्कर बिना नंबर की बाइक से कर रहा था स्मैक का परिवहन

जबकि इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा कि घटना चकलुवा स्थित वन विकास निगम के पास की है.फिलहाल मृतकों की पहचान नही हो पाई है।

उक्त दुर्घटना के बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि बाइक दुर्घटना कैसे हुई है ? इसकी जांच की जा रही है. मौके पर दो लोगों की मौत हुई है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना तीनों बाइकों के आपस में टकराने के बाद आग लगने से हुई है

यह भी पढ़ें 👉  सिधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब: मुख्यमंत्री धामी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही पलों में आसपास मौजूद लोग सहम गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बाइकों की टकराने के बाद उसमें से चिंगारी निकली और पेट्रोल गिर गया. जिससे हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: उत्तराखंड अनुसूचित जाति /जनजाति /पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा के मोहन राम बने चम्पावत के जिलाअध्यक्ष, जल्द होगा कार्यकारिणी का विस्तार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles